WWE: WWE ने हाल ही में चौंकाने वाला ऐलान किया था कि NXT World Collide इवेंट के बाद NXT UK ब्रेक पर चला जाएगा और अगले साल NXT Europe की शुरुआत होगी। इसके बाद WWE ने बड़े फैसला लेते हुए 20 से ज्यादा रेसलर्स को कंपनी से निकाल (रिलीज) कर दिया है। इसमें भारतीय सुपरस्टार रोहन राजा (Rohan Raja) का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि WWE ने एमिलिया मैकेंज़ी, फ्लैश मॉर्गन वेबस्टर, अमाले, वाइल्ड बोअर, मार्क एंड्रूज़, जैक स्टार्ज़, डेव मैस्टिफ, एश्टन स्मिथ, नीना सैमुएल्स, सैम ग्रैडवेल, डैनी लूना, रोहन राजा, प्रिमेट, शहा सैमुएल्स, कैनी विलियम्स, एडी डेनिस, आमिर जॉर्डन, सैक्सन हक्सले, टियोमैन, ट्रेंट सेवन, सिड स्कैला और ज़िया ब्रुकसाइड को रिलीज किया है। इसके अलावा रिंग अनाउंसर किर्स्टी बोस्ली को भी रिलीज किया गया है। NXT UK ब्रांड की शुरुआत कई साल पहले 2018 में हुए यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के साथ हुई थी। इस टूर्नामेंट को टायलर बेट ने जीता था। आपका बता दें कि गुंथर, पीट डन, डूड्रॉप और रिया रिप्ली जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस ब्रांड से आए हैं। WWE से रिलीज किए जाने के बाद क्या थी इन सुपरस्टार्स की प्रतिक्रिया?(मैं आज से WWE के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हूं। यह काफी जबरदस्त अनुभव रहा है और मैं मिले मौकों के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा। मैं अगले कदम के लिए उत्साहित हूं और एक बार फिर रिंग में वापसी के लिए बेताब हूं।)The Wild Boar@WILDBOARhitchAs of today I am no longer under contract with WWE. It’s been a wild experience and I’m thankful for everything it’s afforded me - I am excited for what’s next and I am BUZZING to get back in that ring and GO!2878290As of today I am no longer under contract with WWE. It’s been a wild experience and I’m thankful for everything it’s afforded me - I am excited for what’s next and I am BUZZING to get back in that ring and GO!(WWE के साथ बातचीत के बाद मुझे रिलीज कर दिया गया है। मैं पिछले 5 सालों में मिले सभी मैचों के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने इंजरी के समय मेरा ख्याल रखा। आगे क्या होगा यह देखना होगा, आपसे जल्द मुलाकात होगी।)Flash Morgan Webster@Flash_MorganAs of today WWE and I have come to terms with the terms of my release.I want to thank them for all the opportunities they gave me over last 5 years and looking after me through injury.Excited to see what’s nextSee you all soon.6425515As of today WWE and I have come to terms with the terms of my release.I want to thank them for all the opportunities they gave me over last 5 years and looking after me through injury.Excited to see what’s nextSee you all soon.(WWE का बहुत-बहुत शुक्रिया कि उन्होंने मुझे हर हफ्ते हज़ारों लोगों को एंटरटेन करने का मौका दिया। मुझे अभी भी काफी कुछ साबित करना है और जहां मुझे होना चाहिए वहां वापसी करने ले लिए मुझे जो करना होगा मैं करूंगा।)Rohan Raja@RohanRajaWWEVery thankful to @WWE for allowing me to entertain thousands every week. This is just a road bump for me and I solely believe that. I have a chip to prove and I'm going to do everything I can so I can get back to where I belong. I'll be back! 🏽986106Very thankful to @WWE for allowing me to entertain thousands every week. This is just a road bump for me and I solely believe that. I have a chip to prove and I'm going to do everything I can so I can get back to where I belong. I'll be back! 💪🏽 https://t.co/mGpPXup97G(6 साल WWE में बिताने के बाद कंपनी के साथ मेरा सफर समाप्त होता है। आगे क्या होगा यह जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं।)MA92@MandrewsJuniorAfter six great years with WWE, my time with the company has now come to an end.Excited to see what’s next twitter.com/mandrewsjunior…MA92@MandrewsJunior5551464https://t.co/nIOkzvIhFEAfter six great years with WWE, my time with the company has now come to an end.Excited to see what’s next twitter.com/mandrewsjunior…(हमने साथ में काफी अच्छा समय बिताया और यह हमसे कोई भी नहीं छीन सकता है।)Sha Samuels@ShasamuelsWe had the best times and no one can take that away from us⛴39936We had the best times and no one can take that away from us⛴ https://t.co/BoFMIVkKTlसाथ ही फैंस को अब अगले साल का इंतजार है जब WWE Europe की शुरुआत होगी। इसके अलावा अगर रिलीज किए गए सुपरस्टार्स अगले साल एक बार फिर कंपनी में वापसी करते हुए दिखते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।