Cedric Alexander big announcement: सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया है। पूर्व चैंपियन ने सोशल मीडिया के जरिए खुद चौंकाने वाला ऐलान किया है। वो साढ़े 8 साल से कंपनी का हिस्सा थे और अब यहां उनके जबरदस्त करियर का अंत हो गया है। हालांकि, फैंस को उन्हें दोबारा रेसलिंग रिंग में देखने के लिए 90 दिनों का इंतजार करना होगा। इस मामले में कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें निकाला गया है।
2016 में क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट के साथ सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर ने अपने WWE करियर की शुरुआत की थी। अपने साढ़े 8 साल के करियर में उन्होंने काफी सफलता हासिल की और यहां तक कि अपनी इन-रिंग काबिलियत से उन्होंने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया। इस बीच वो हर्ट बिजनेस ग्रुुप का भी हिस्सा थे और यहां भी उन्हें कामयाबी ही मिली।
WWE में रहते हुए वो 3 बार 24*7 चैंपियन, एक बार क्रूज़रवेट चैंपियन और एक बार Raw टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए। सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर ने सोशल मीडिया के जरिए बात करते हुए कहा,
"पिछले 8.5 साल के लिए शुक्रिया। हमेशा से ही मेरा प्रोफेशनल रेसलर बनने का सपना था और मैं आगे भी इसे ही करते रहना जारी रखूंगा। आपसे 90 दिनों बाद मिलता हूं।"
आप सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर का पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE में सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर ने अपना आखिरी मैच कब जीता था?
सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को पिछले कुछ समय से WWE द्वारा खास बुकिंग नहीं मिली है और लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेड्रिक ने अपना आखिरी मैच 144 दिनों पहले जीता था। उन्होंने 17 सितंबर 2024 को हुए NXT के एपिसोड में जे'वॉन एवंस के साथ टीम बनाकर टेवियन हाइट्स और माइल्स बॉर्न को शिकस्त दी थी।
आपको बता दें कि पूर्व चैंपियन ने कंपनी में आखिरी मैच 28 जनवरी को हुए NXT के एपिसोड में लड़ा था। यहां उनका सामना ईथन पेज से हुआ था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है और वो किस रेसलिंग कंपनी को जॉइन करते हैं।