4- समोआ जो का WWE वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना
साल 2015 में WWE NXT में डेब्यू करने के एक साल बाद समोआ जो ने NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्हें साल 2017 में WWE मेन रोस्टर में भेज दिया गया। आपको बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद समोआ को वर्ल्ड टाइटल मैच में लड़ने के कुछ मौके मिले लेकिन वह टाइटल जीतने में नाकाम रहे।
समोआ जो मेन रोस्टर में अपने करियर के दौरान केवल दो बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा कर पाए थे। आपको बता दें, समोआ जो ने फरवरी में Uproxx को दिए इंटरव्यू में अपने WWE करियर के साथ असंतुष्टि जाहिर करते हुए खुलासा किया था कि कंपनी में उनका अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है, हालांकि, उनका यह सपना अधूरा रह गया।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार पेय्टन रॉयस का Raw विमेंस चैंपियन बनने का सपना
पेय्टन रॉयस ने साल 2016 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और वह अपने पार्टनर बिली के के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी बनी थी। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि पेय्टन को अपने करियर के दौरान Raw या SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं मिला।
आपको बता दें, पेय्टन ने इस चीज को लेकर Raw Talk के एक एपिसोड के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद पेय्टन WrestleMania 37 में नजर नहीं आई और उन्हें कुछ ही समय पहले बाकी सुपरस्टार्स के साथ रिलीज कर दिया गया था।