बॉक्सिंग की दुुनिया के सबसे बड़े दिग्गज मोहम्मद अली को गुरुवार को अस्पातल में भर्ती कराया गया। आज मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। ये बॉक्सिंग के फैंस और उनके चाहनें वालों के लिए एक बडा़ धक्का है। मोहम्मद अली के निधन पर WWE ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। "WWE को इस बात से काफी दुख पहुंचा है कि दो बार के वर्ल्ड हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद अली हमारे बीच नहीं रहे"। "लुईविले के रहने वाले अली ने 6 बार कैंटकी गोल्डन ग्लव चैंपियनशिप जीती। वो 1960 के रोम ओलंपिक में यूएस की ओर से लाइव हैवीवेट बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल भी जीता था। उसके बाद उन्होंने अपना प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर शुरु किया। 26 जून 1976 को अली का सामना WWE हॉल ऑफ फेमर एॆटोनियो इनोकी से टोक्यो में बॉक्सर Vs रैसलर मैच में हुआ था। उस फाइट को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में मील का पत्थर माना जाता है"। "साल 1985 में अली ने WWE में कदम रखा। वो मैडीसन स्कवैयर गार्डन में हुए पहले रैसलमेनिया में गेस्ट रैफरी थे। उस मैच में WWE चैंपियन हल्क होगन, मिस्टर टी का सामना पॉल ओर्नडोर्फ और रोडी पाइपर के साथ हुआ था। उस फाइट के दौरान अली रोप पर चढ़कर पाइपर को स्विंग दिया"। "WWE मोहम्मद अली के परिवार, दोस्तो और फैंस के प्रति संवेदना प्रकट करती है।