WWE ने पूर्व टैग टीम चैंपियन डैरेन यंग, समर रे और एमा को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करते हुए कंपनी से निकाल दिया है। WWE ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट के जरिए दी। इसके अलावा कंपनी ने तीनों सुपरस्टार्स को अच्छे फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं भी दी। फैंस WWE द्वारा किए ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
एमा ने हाल ही में हुए टीएलसी पीपीवी में असुका के साथ मैच लड़ा था और पूर्व NXT चैंपियन के साथ हुए उनके मुकाबले काफी अच्छे थे और ऐसा लग रहा था कि कंपनी उन्हें अच्छा पुश दे सकती है, लेकिन एक दम से उनको कंपनी से निकाले जाने की खबर ने सबको काफी हैरान किया है। एमा की तरह डैरेन यंग को निकाला जाना भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि वो हमेशा से ही काफी अंडररेटिड रहे हैं और साल 2017 में चोट के कारण एक्शन से दूर थे। हालांकि जब वो एक बार फिर रिंग में वापसी को तैयार है, तो इस खबर से यंग और उनके फैंस को काफी धक्का लगेगा। WWE ने जिन तीन सुपरस्टार्स को निकाला है, उसमें से समर रे के नाम से किसी को कोई हैरानी नहीं हुई और इस बात की उम्मीद थी कि उन्हें उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया जाएगा। WWE के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार यह तीनों सुपरस्टार्स अगले 90 दिनों तक किसी दूसरी जगह पर नहीं लड़ सकते, जिसका मतलब उन्हें अब एक्शन में लौटने के लिए साल 2018 तक का इंतजार करना होगा। इसके अलावा इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि यह तीनों ही सुपरस्टार्स रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं, तो इस चीज की उम्मीद भी की जा सकती है कि स्मैकडाउन लाइव के कुछ सुपरस्टार्स पर भी इसकी गाज कर सकती है।