WWE Battleground में होने वाले पंजाबी प्रिजन मैच की पूरी जानकारी

Ankit

बैटलग्राउंड पीपीवी के आगाज के लिए अब कुछ देर का वक्त बचा है और इसमें लगभग 10 साल बाद पंजाबी प्रिजन मैच होने वाला है। इस मैच में चैंपियन जिंदर महल अपने टाइटल को डिफेंड रैंडी ऑर्टन के खिलाफ करने वाले हैं। कुछ समय पहले स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए मंजूरी दे दी लेकिन ये भी कहा है कि ये मैच जिंदर महल की शर्त अनुसार होगा। जबकि जिंदर महल ने पंजाबी प्रिजन तय किया। पिछले हफ्ते जिंदर महल ने स्मैकडाउन में पंजाबी प्रिजन मैच की पहली झलक फैंस को दिखाई थी। आपको बताते है कि कैसा होता है ये पंजाबी प्रिजन मैच और कब पहली बार हुआ था ये ऐतिहासिक मुकाबला। सबसे पहला पंजाबी प्रिजन मैच साल 2006 में ग्रेट अमेरिकन बैश में बिग शो और द अंडरटेकर के बीच बीच हुआ था। हालांकि जिंदर महल का कहना है कि ये मैच द खली का बनाया हुआ लेकिन उस समय खली इसमें मौजूद नहीं थे। दरअसल, सबसे पहला पंजाबी प्रिजन मैच साल 2007 की नो मर्सी में खेला गया था जिसमें खली का सामना बतिस्ता से हुआ था। पंजाबी प्रिजन मैच के रुल्स कुछ इस प्रकार है- जीतने के लिए सुपरस्टार को दोनों केज से बाहर आना पड़ता है। इस केज में कुल चार दरवाजें होते हैं और रेफरी भी, जब सुपरस्टार दरवाजा खोलने के लिए कहता है तो उसके पास सिर्फ एक मिनट होता है कि वो बाहर आ सके। अगर वो इनते समय में बाहर नहीं आ पाता है तो दरवाजा बंद कर दिया जाता है। जीतने के लिए सुपरस्टार को बाहर ही आना होगा, पिन फॉल या काउंट आउट इस मैच में कोई अहमियत नहीं रखता। खैर, ये थे कुछ नियम है जिससे सुपरस्टार जीत दर्ज कर सकता है। अब रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच चैंपियनशिप मैच कुछ देर बाद शुरु होने वाला है देखना होगा कि इस ऐतिहासिक मैच में किस सुपरस्टार की जीत होती है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now