WWE ने Roman Reigns और 38 साल के Superstar के मैच का अनदेखा वीडियो किया पोस्ट, फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा

Pankaj
WWE ने रोमन रेंस का खास मैच रिलीज किया
WWE ने रोमन रेंस का खास मैच रिलीज किया

Roman Reigns: WWE ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रोमन रेंस (Roman Reigns) और 38 साल के बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का एक मैच मैच रिलीज किया। ये मैच पहले किसी ने नहींं देखा होगा। साल 2017 के बाद रोमन और कॉर्बिन के बीच राइवलरी शुरू हुई थी। दोनों के बीच कुछ खास मुकाबले देखने को मिले थे।

इन दोनों के बीच अंतिम मैच फरवरी, 2020 में हुआ था। Super Showdown इवेंट में दोनों के बीच स्टील केज मैच हुआ था। रोमन रेंस ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की थी। इसके कुछ समय बाद भी SmackDown में कॉर्बिन और रेंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच को टेलीविजन पर नहीं दिखाया गया था। 28 फरवरी, 2020 को ये मुकाबला हुआ था। WWE यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर अब 92.5 मिलियन से पार हो गए। कंपनी ने इसे सेलिब्रेट किया और इसके बाद रेंस और कॉर्बिन के मैच को रिलीज किया।

youtube-cover

WWE SmackDown में कॉर्बिन ने अच्छा काम किया था। कुछ महीने पहले उन्हें Raw में शिफ्ट कर दिया गया था। वो अब रेड ब्रांड में अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कॉर्बिन ने कहा था कि वो ट्रिपल एच के राज में अब मेन रोस्टर पर अच्छा काम करना चाहते हैं। WWE द्वारा बहुत जल्द उन्हें बड़ा पुश भी दिया जाएगा।

WWE में इस समय रोमन रेंस बहुत अच्छा काम कर रहे हैं

रोमन रेंस के लिए पिछले तीन साल बहुत ही शानदार रहे। साल 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। रेंस को चैंपियन के रूप में अब 850 दिन से ज्यादा हो गए। अपने इस चैंपियनशिप रन में वो कई दिग्गजों को हरा चुके हैं। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो, ऐज, गोल्डबर्ग और फिन बैलर जैसे दिग्गजों को वो धराशाई कर चुके हैं। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस एक बड़े मैच में शामिल रहेंगे। रोमन और सैमी ज़ेन का मुकाबला केविन ओवेंस और जॉन सीना के साथ होगा। इस मैच में बहुत मजा आएगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment