WWE ने नया मोबाइल गेम Mayhem लॉन्च किया

मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने वाले लोगों के लिए WWE ने एक अच्छा काम किया गया। कंपनी ने रिलायंस गेम्स के साथ मिलकर WWE Mayhem नाम का गेम लॉन्च किया है, जोकि एंड्रॉइड और iOS पर आज से डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम को खेलते हुए आप नए और पुराने सुपरस्टार्स को चुन सकते हैं। इस गेम का ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

WWE मेयहेम एक फाइटिंग गेम है, जिसमें गेम खेलने वालों को सुपरस्टार्स के लिए स्पेशल और सिग्नेचर मूव्स मिलते हैं। गेम का स्टाइल और इसमें इस्तेमाल होने वाले मूव्स आर्केड फील देते हैं। WWE द्वारा जारी किए गए इस नए गेम में स्टोरी मोड, मल्टी प्लेयर और कई स्पेशल इवेंट्स शामिल हैं। मैच के दौरान इसमें प्येलर्स को एक लिमिटेड एनर्जी मिलती है, जिसका इस्तेमाल गेम खेलने वाला यूज़र अपने विरोधी के खिलाफ कर सकता है। हालांकि गेम में एनर्जी, सुपरस्टार्स और दूसरे आइटम खरीदने की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा WWE के कई अन्य ऑफिशियल गेम्स हैं। इनका फाइटिंग गेम WWE Tap Mania, WWE चैंपियंस और WWE SuperCard गेम भी है। अगर आप इन गेम्स को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications