रैसलमेनिया के बाद WWE का नया सीज़न शुरु होता है। कंपनी इसके बाद अपने खर्चों में कटौती करने और पूरे साल को लेकर प्लान बनाती है। खर्चों में कटौती करने के लिए WWE ऐसे सुपरस्टार्स को निकालती है, जिनसे कंपनी को कोई फायदा नहीं हो रहा या फिर उन सुपरस्टार में ज्यादा सुधार नहीं देखा जा रहा। WWE ने NXT विमेंस सुपरस्टार जेडा को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। Squared Circle Sirens ने सबसे पहले जानकारी दी थी कि WWE ने जेडा को कंपनी के डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया है। जेडा ने NXT के लिए काफी सारे मैचों में शिरकत भी की थी। उनका NXT डेब्यू पिछले साल मई महीने में हुआ था। इसके अलावा उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुई बैटल रॉयल में भी हिस्सा लिया था। जेडा ने ट्विटर के जरिए अपने रिलीज़ होने की खबर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं दोबारा वापसी करूंगी।
जेडा को WWE द्वारा जनवरी 2017 में साइन किया गया था। उनके साथ साइन करने वालीं सुपरस्टार्स में रूबी रायट, किंबर ली, एंड्रिया का नाम भी शामिल था। उन्होंने पिछले साल हुए 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में हिस्सा भी लिया था, जहां वो पहले ही राउंड में मौजूदा NXT चैंपियन शायना बैज़लर के हाथों हारकर बाहर हो गई थीं। पिछले साल एक साथ साइन की गई चारों महिला रैसलरों में से 3 निकल चुकी हैं, सिर्फ रूबी रायट ही हैं, जिन्होंने मेन रोस्टर में डैब्यू कर सबको अपने काम से प्रभावित किया है। आपको बता दें कि जेडा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में कभी नहीं हारी हैं। जेडा के MMA के रिकॉर्ड को देखकर माना जा रहा था कि वो कंपनी में आकर अच्छा करेंगी। रैसलमेनिया के बाद WWE अपने काफी सारे रैसलरों को रिलीज़ करती है, आने वाले समय में हमें कई और रैसलरों के नाम सामने दिखेंगे, जिन्हें कंपनी से निकाला गया होगा।