WWE ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बतिस्ता और केन के बीच हुए एक बहुत ही पुराने मैच की वीडियो शेयर की है। ये मैच WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड ओहायो वैली रैसलिंग में हुआ था।
WWE के इतिहास के सबसे पावरफुल रैसलरों में शुमार बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर भी ओहायो वैली रैसलिंग में एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। ओहायो वैली रैसलिंग में युवा रैसलरों को ट्रेनिंग दी जाती थी, वहां से परिपक्व होकर रैसलर WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया करते थे। ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता ने WWE मेन रोस्टर में साल 2002 में ही डैब्यू किया था और उन्होंने अपने-अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की।
कंपनी द्वारा शेयर की गई इस फोटो में बतिस्ता का लीवियाथन कैरेक्टर का मैच केन के साथ था। केन उस समय मास्क लगाकर रैसलिंग किया करते थे।
केन और बतिस्ता के बीच हुए इस बहुत पुराने मैच की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
WWE सुपरस्टार केन फिलहाल अमेरिका की नॉक्स काउंटी के मेयर पद का चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। उन्हें मेयर पद के लिए प्राइमरी इलेक्शन तो जीत लिया है, लेकिन अब उनका सारा ध्यान जनरल इलेक्शन पर टिका हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्यू के लिए बात करते हुए केन ने फिलहाल रैसलिंग को अलविदा कहने की बात पर स्टीक तौर पर कुछ नहीं कहा।
द एनिमल के नाम से मशहूर बतिस्ता WWE में आखिरी बार 2014 में नजर आए थे। 48 साल के बतिस्ता का असली नाम डेविड माइकल बतिस्ता जूनियर है। वो रैसलर होने के बाद साथ एक्टर और पूर्व MMA फाइटर भी रह चुके हैं। MMA में उनका रिकॉर्ड 1-0 का है। बतिस्ता WWE में 2000 से लेकर 2010 और 2013 से लेकर 2014 तक रहे। वो कई बार के WWE चैंपियनशिप विजेता और रॉयल रम्बल विनर भी रह चुके हैं। बतिस्ता अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं, वो WWE में आकर काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।