एक युवा कपल इस समय एडी कुक की मौत के इल्जाम से कानूनी कार्रवाई से जूझ रहे हैं। इन दोनों ने एडी कुक की मौत से पहले उनके ऊपर प्रोफेशनल रैसलिंग मूव का इस्तेमाल किया था। फॉक्स न्यूज़ के अनुसार WWE ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बच्चे की मौत की खबर दी और आरोपी को सज़ा जरूर मिलनी चाहिए। रिचर्ड गैमेच एक बच्चे की मां चाइनी कुक के प्रेमी हैं और उनकी लापरवाही की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। शुरुआत में गैमेच ने अपने ऊपर लगे इल्जामों को नकार दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कबूल किया की शायद बच्चे के सर पर उस मूव की वजह से चोट लग गई थी। अफवाहों के अनुसार वो मूव बतिस्ता बॉम्ब था, जिसके बाद बच्ची का सिर जाकर बैड के पास दीवार पर जा लगा। कुक के ऊपर अपने बच्चे की देखभाल ना करने का इल्ज़ाम लगा। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कुक और गैमेच के बीच हुए टेक्स्ट मैसेज से पता चला की बच्चे की मौत ज्यादा खेलने से हुई। WWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, " हम बच्चे की अचानक हुई मौत से काफी दुख में हैं और उसे जस्टिस मिलना चाहिए। इस मामले में सफाई की तो कोई गुंजाइश है ही नहीं और सीधे तौर पर 2 साल के बच्चे की मौत के लिए उनके ऊपर क्रिमिनल केस चलना चाहिए और बच्चे के सही देखभाल ना कर पाने का मामला भी उठना चाहिए।" कंपनी के स्टेटमेंट से साफ तौर पर पता चलता है कि वो इस मामले से कितने दुख में हैं और WWE हमेशा ही अपने व्यूवर्स को यह कहती है कि वो टीवी पर दिखाए जाने वाले मूव्स को घर पर ना आजमाएं और यह केस भी कुछ अलग नहीं था।