मैडिसन स्कॉयर गार्डन में होने वाली इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव शानदार होने वाली है। इस एपिसोड में सभी फैंस का सपना पूरा हो जाएगा, क्योंकि सुपरस्टार जॉन सीना स्मैकडाउन में शानदार वापसी करेंगे। जॉन सीना की वापसी को WWE भी अपनी तैयारियों में जुटा है, और सीना की वापसी को हाइप करने के लिए WWE ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। जॉन सीना कुछ दिनों के लिए WWE से बाहर हो गए थे। सीना WWE में कभी बाहर तो कभी अंदर रहे है। लेेकिन साल के लास्ट स्मैकडाउन एपिसोड में वापसी के बाद सीना कंपनी के साथ अब फुल टाइम जुड़ेंगे। WWE ने हाल ही में सीना का एक शानदार वीडियो जारी किया है। इस एक मिनट के वीडियो में सीना का WWE के साथ बिताया गया टाइम दिखाया गया है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछली बार इंजरी के बाद जब रॉ में सीना ने वापसी की थी तो WWE ने उसे कुछ ज्यादा ही हाइप कर दिया था, और इसके बाद जब सीना ने वापसी की तो स्टाइल्स ने उन पर बुरी तरह हमला किया था। फैंस इस बार स्मैकडाउन लाइव में सीना की वापसी के बाद कुछ ऐसा ही देखना चाहते है। अफवाहें ये भी है कि रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए सीना से हो सकता है। अफवाह ये भी है कि डीन एंब्रोज और सीना के बीच में भी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि इससे पहले भी कई बाद इन दोनों का आमना-सामना हो चुका है। वैसे रैसलमेनिया 33 को लेकर भी एक अफवाह सामने आ रही है। रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना का मुकाबला अंडरटेकर के साथ भी हो सकता है। वैसे प्लॉन के हिसाब से देखा जाए तो सीना की वापसी एक बार फिर WWE रेटिंग को ऊपर लेकर जा सकती है, क्योंकि लंबे टाइम से सीना के जबरदस्त फैंस रहे है। सीना अकेले एक ऐसे रैसलर है जिन्होंने इतने लंबे टाइम तक WWE में फैंस के बीच अपनी बादशाहत कायम की है।