Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच और उनके दुश्मन के बीच हुआ सैगमेंट सवालों के घेरे में आया, WWE ने उठाया बहुत बड़ा कदम

WWE Raw में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच हुआ खास सैगमेंट
WWE Raw में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच हुआ खास सैगमेंट

WWE ने इस बार एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इस हफ्ते रॉ (Raw) में बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच प्रोमो सैगमेंट हुआ था। इस सैगमेंट में कुछ विवादास्पद लाइन भी बोली गई थी। काफी बवाल इसके बाद देखने को मिला। WWE ने अब इस विवादास्पद लाइन को हटा दिया है। लिव मॉर्गन द्वारा कही गई कुछ लाइन WWE यूनिवर्स को पसंद नहीं आई। इसके बाद ही WWE ने बड़ा निर्णय लिया।

WWE ने उठाया बहुत बड़ा कदम

अगले हफ्ते Raw में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच चैंपियनशिप मैच होगा। इस हफ्ते दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन भी हो गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। लिव मॉर्गन ने इस दौरान एक ऐसी बात बोल दी जो किसी को पसंद नहीं आई। लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को "big bloated contract" कह दिया। लिव मॉर्गन ने कहा कि बैकी लिंच की वजह से उनके कई दोस्त WWE छोड़कर चले गए। फैंस को लगा कि ये लाइन यहां बोलनी बिल्कुल भी जरूरी नहीं थी। सोशल मीडिया पर इसके बाद ये बातें सवालों के घेरे में आ गई थी।

WWE ने इस बात को बहुत जल्दी नोटिस किया और बड़ा कदम उठाया। WWE ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जो क्लिप पोस्ट की थी उसमें से इस लाइन को हटा दिया गया।

youtube-cover

Fightful ने अपनी रिपोर्ट में लिव मॉर्गन के इस बयान पर बड़ी बात कही। रिपोर्ट के अनुसार इस बात से बैकस्टेज भी कई रेसलर्स गुस्से में नजर आए। वैसे कुछ हद तक ये बात भी सही है कि लिव मॉर्गन ने गलत बयान दिया। बैकी लिंच और मॉर्गन के बीच इस बार बहुत शानदार सैगमेंट हुआ था। अगर लिव मॉर्गन के इस बयान को छोड़ दिया जाए तो सभी चीजें ठीक रही थी।

खैर अगले हफ्ते बैकी लिंच अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ये बहुत बड़ा मैच होगा। लिव मॉर्गन अगर यहां कुछ कमाल करेंगी तो फिर उन्हें आगे बड़ा पुश मिल सकता है। वैसे इस बात की उम्मीद कम है कि लिव मॉर्गन यहां चैंपियनशिप हासिल करेंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment