WWE यूनिवर्स अपने आने वाले ग्रैंड स्टेज शो रैसलमेनिया के लिए तैयारी कर रहा है। रैसलमेनिया के लिए सभी सुपरस्टार्स से लेकर बाकी लोग भी उत्साहित और जोश में है लेकिन स्मैकडाउन लाइव के दो सुपरस्टार्स को इस ग्रैंड स्टेज से दूर होना पड़ेगा। दरअसल, कंपनी ने स्पिरिट स्क्वॉड के कैनी और माइकी को स्मैकडाउन के लाइव रोस्टर से बाहर कर दिया है।जिसका मतलब साफ है कि अब ये दोनों सुपरस्टार WWE के साथ काम नहीं करेंगे। ये दोनों पिछले साल डॉल जिगलर के साथ दिखे थे, जब उनका फिउड द मिज से चल रहा था। डॉल्फ जिगलर ने अपने WWE करियर की शुरुआत स्पिरिट स्क्वॉड के साथ की थी। जिसमें उनके साथ कैनी, माइकी, जॉनी, शामिल थे। विंस मैकमैहन ने ये सब डीएक्स के साथ फिउड के लिए किया था। डीएक्स के साथ स्पिरिट स्क्वॉड का काम किसी जोबर से कम नहीं था। कैनी ने पिछले नंवबर में उम्मीद जताई थी कि उन्हें लगता है कि स्पिरिट स्क्वॉड का वो हिस्सा बनकर WWE में काम करेंगे। हालांकि कंपनी के पास कैनी को लेकर कुछ अलग प्लान थे जिसके कारण उन्हें वेबसाइट सेक्शन में भेज दिया गया है। स्पिरिट स्क्वॉड ने पिछले साल वापसी की थी जब, डॉल्फ जिगलर का फिउड द मिज के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चल रहा था। इसके बाद डॉल्फ और द मिज का नो मर्सी में करियर बनाम टाइटल मैच हुआ, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने पूरे WWE यूनिवर्स को साबित किया कि वो कितने काबिल है और वो क्या क्या कर सकते है। इतना ही इन दोनों का ये मुकाबला साल का एक शानदार मैच भी बना। अब WWE रैसलमेनिया 33 के लिए कमर कस चुका है ,स्पिरिट स्क्वॉड अब नहीं दिखने वाला है साथ ही वो लंबे वक्त से किसी के सामने भी नहीं आए है ऐसे में उनको निष्कासित करने के इस फैसले को कोई ज्यादा गंभीरता से नहीं लेगा।