केविन ओवंस और सैमी जेन को अगले महीने होने वाले रैसलमेनिया के लिए शिड्यूल किया गया था। शेन मैकमैहन ने इन दोनों के बीच मैच का एलान किया था लेकिन अब इस हफ्ते डेनियल ब्रायन के आने से ये मैच खत्म होता दिखाई दे रहा हैं। अब कार्ड में इस मैच में बहुत बड़ा बदलाव हो सकता हैं। ये मैच पूरी तरह नहीं होने की उम्मीद हैं। स्मैकडाउन लाइव में पिछले कुछ महीनों से केविन ओवंस, सैमी जेन, शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन स्टोरीलाइन में थे। पिछले साल हैल इन ए सैल में केविन ओवंस और सैमी जेन ने हाथ मिला लिया था। यहां से चीजें तब बदल गई जब शेन मैकमैहन ने फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप मैच में इनका नाम डाल दिया। पिछले हफ्ते ही शेन मैकमैहन ने इन दोनोें के मैच का एलान रैसलमेनिया के लिए कर दिया था। ऑफिशियल तौर पर ये घोषणा की गई है कि डेनियल ब्रायन पर पूरी तरह रिंग में फाइट करने के लिए फिट हैं। स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते उन्होंने शानदार वापसी की थी। उन्होंने शेन मैकमैहन के ऊपर हुए हमले को गलत बताया। जिसके बाद सैमी जेन और केविन ओवंस ने डेनियल ब्रायन को ही पीट दिया। लेकिन अब इसके बाद मैच कार्ड में भारी बदलाव आ सकता हैं। WWE.COM अब इस मैच को बदल कर सैमी जेन और केविन ओवंस को एक साथ कर सकता हैं। क्योंकि इन दोनों ने ही शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन पर अटैक किया। अब रैसलमेनिया में टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। यानि की सैमी जेन और केविन ओवंस का मैच शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के साथ होगा। Welcome back @WWEDanielBryan. Hope you can live with yourself after firing two of the best wrestlers alive (and two guys you've known for 14 years). That is, once you're discharged from the hospital. — Sami Zayn (@SamiZayn) March 21, 2018 इसका बिल्डअप तभी हो गया था जब केविन और सैमी ने शेन मैकमैहन को पीटा था। अब बस ऑफिशियल एलान बांकी है और आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में ये भी हो जाएगा। क्योंकि ब्रायन भी अब फिट हो चुके हैं। अगले हफ्ते स्मैकडाउन में उम्मीद है कि शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन दोनों मौजूद रहेंगे। दोनों के ऊपर केविन और सैमी हमला कर चुके हैं। आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड काफी खास होंगे।