Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। कंपनी भी इस मेगा इवेंट की तैयारियों में लगी हुई है। WWE के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में Royal Rumble के लिए 'पिच ब्लैक मैच' को एडवर्टाइज किया जा रहा है। यह बिल्कुल संभव है कि इस मैच का संबंध पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) से हो।
ब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से अभी तक उन्होंने लाइव टीवी पर कोई भी मैच नहीं लड़ा है। फिलहाल वायट WWE SmackDown में पूर्व NXT सुपरस्टार एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में हैं। पिछले महीने WrestlingNewsCo ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Royal Rumble 2023 के लिए पिच ब्लैक मैच की चर्चा चल रही है। एक बड़े सोर्स के अनुसार, इस गिमिक मैच का संबंध ब्रे वायट के साथ हो सकता है।
फिलहाल ऐसा लग रहा है कि WWE ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एडवर्टाइज के जरिए इस मैच के Royal Rumble 2023 में होने की पुष्टि कर दी है। इस वीडियो में दी गई टैग लाइन की बात करें तो इसमें लिखा है "कुछ भी हो सकता है।"
पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट के सैगमेंट में बार-बार दखल दे रहे हैं Uncle Howdy
ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के नाम से मशहूर ब्रे वायट की Extreme Rules 2022 में वापसी बहुत ही दिलचस्प थी। उनकी वापसी के पहले एरीना में Firefly Funhouse के सभी कैरेक्टर जीवित दिखे थे। ब्रे वापसी के बाद लगातार क्रिप्टिक प्रोमो दे रहे हैं। उनके सैगमेंट्स के बीच में Uncle Howdy नाम के कैरेक्टर दिखाई दे रहे थे। पिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में Uncle Howdy की पहली बार स्टेज पर लाइव एंट्री देखने मिली थी।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Rumble 2023 में ब्रे वायट और एलए नाइट का मैच हो सकता है और यह बिल्कुल संभव है कि पिच ब्लैक मैच की शर्त इस मैच में दिखाई दे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वायट और नाइट की स्टोरीलाइन में Uncle Howdy किस तरह अपना प्रभाव डालते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।