Becky Lynch: WWE रोस्टर में बैकी लिंच (Becky Lynch) का बहुत बड़ा नाम हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में उनके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। ये खबर सुनकर जरूर उनके फैंस को अच्छा लगा होगा।बैकी लिंच की राइवलरी इस समय डैमेज कंट्रोल के साथ चल रही हैं। WrestleMania 39 में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का मैच डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई, डकोटा काई और बेली) के साथ होगा। कुछ हफ्ते पहले लीटा और बैकी लिंच ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। WWE ने बैकी लिंच के लिए बड़ा प्लान अभी से तैयार कर लिया है। WRKD Wrestling के अनुसार कुछ समय बाद ट्रिश स्ट्रेटस हील टर्न लेंगी, इसके बाद SummerSlam 2023 में बैकी लिंच के साथ उनका मैच होगा। अगर ऐसा हुआ तो मजा आ जाएगा। फैंस को जल्द ही ड्रीम मैच देखने को मिलेगा।WRKD Wrestling@WRKDWrestlingThe long term plan, as of this moment, is that Trish Stratus will turn heel and work a program with Becky Lynch through SummerSlam.484WWE में अभी तक बैकी लिंच ने बहुत नाम कमायाबैकी लिंच के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही शानदार रहे हैं। फैंस ने भी उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। विमेंस डिवीजन में अब वो बड़ा नाम बना चुकी हैं। फैंस को उनके मुकाबले देखने में मजा आता है। ट्रिपल एच के राज में उनका ये WWE रन आगे भी शानदार रहेगा। उधर ट्रिश स्ट्रेटस ने भी कुछ हफ्ते पहले कंपनी में वापसी की थी। उनकी वजह से ही लीटा और बैकी ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 39 में होने वाला सिक्स विमेंस टैग टीम मैच जबरदस्त रहेगा। इस बड़े मेगा इवेंट में ही स्ट्रेटस हील टर्न ले सकती हैं। कंपनी ने जरूर कुछ ना कुछ अलग सोचा होगा। अगर मेनिया में स्ट्रेटस हील टर्न लेंगी तो ये फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। यहां से बैकी और उनकी राइवलरी की शुरूआत हो सकती है। इस बारे में आगे जाकर जरूर कोई ना कोई बड़ा अपडेट सामने आएगा। फिलहाल सभी की नजरें सिक्स विमेंस टैग टीम मैच पर होंगी। देखना होगा कि ये सभी फीमेस सुपरस्टार्स कैसा प्रदर्शन करेंगी। DS Ring the Belle 🔔@ringthebelledsLITA and TRISH STRATUS are on WRESTLEMANIA card in 2023!966127WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।