WWE में दोस्तों को धोखा देने वाले स्टार के कॉन्ट्रैक्ट पर अपडेट, AEW में होगा डेब्यू?

WWE में केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट के साथ आगे क्या होगा? (Photo: WWE.com)
WWE में केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट के साथ आगे क्या होगा? (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Contract Update: केविन ओवेंस (Kevin Owens) के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है, क्योंकि सभी को मालूम है कि उनका समय 2025 में कंपनी के साथ खत्म हो रहा है। अब एक नई रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आई है, जिससे यह पता चल रहा है कि वो WWE के साथ रहेंगे या नहीं।

Ad

Backstage Pass में WrestleVotes Radio के दौरान केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बात की गई थी। इस दौरान जोई वोट्स और TJ ने बताया कि WWE के अंदर लोग केविन को एक बड़ा खास सुपरस्टार मानते हैं और चाहते हैं कि वह फिर से साइन कर लें। उनका कहना था कि ऐसा करके कंपनी उन्हें अगले कुछ सालों तक अपने साथ रखना चाहती है।

इसके साथ ही उन्होंने माना कि यह संभव है कि वह AEW के साथ चले जाएं क्योंकि वह भी केविन को साइन करने के लिए बेताब हैं। ऐसा तब ही हो सकता है, जब केविन WWE के साथ साइन नहीं करते हैं। जोई वोट्स और TJ ने माना कि इस स्थिति में पैसा एक बड़ा कारण हो सकता है। अगर बात करें केविन की तो वह इस समय एक ऐसी स्टोरी का हिस्सा हैं, जहां पर वह Bad Blood 2024 के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर बैठे थे।

Ad

WWE SmackDown में केविन ओवेंस अपने बड़े कदम का कारण नहीं बता पाए थे

केविन ओवेंस SmackDown में नजर आए थे। उन्होंने कोडी रोड्स पर अपने हमले की सफाई देनी चाही थी लेकिन उनका माइक कट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री डेस्क के माइक से अपनी बात रखनी चाही थी। इस दौरान उनके लिए स्थिति अजीब हो गई थी क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने ओवेंस के एक गलत फैसले के जवाब में उनपर हमला कर दिया था।

इसके चलते केविन ने रैंडी पर पार्किंग एरिया में हमला कर दिया था। अब केविन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपनी बात रखी है। वहीं रैंडी ऑर्टन ने भी ओवेंस को अपना जवाब दिया है। इन दोनों के बीच चल रही लड़ाई के चलते SmackDown देखना और बेहतर हो गया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications