John Cena: WWE Money in the Bank 2023 में कई चौंकाने वाली चीज़ें देखी गई थीं, इस बीच जॉन सीना (John Cena) की वापसी भी बेहद चौंकाने वाला विषय रही। उस इवेंट में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने उनके सैगमेंट में इंटरफेयर किया था, जिसे उनकी अगली स्टोरीलाइन से जोड़ा जाने लगा था। वहीं अब एक हालिया रिपोर्ट में जॉन के लिए फ्यूचर स्टोरीलाइन के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है।Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार John Cena को केवल Money in the Bank में अपीयरेंस के लिए बुक किया गया था और उनके लिए किसी स्टोरीलाइन का कोई प्लान नहीं बनाया गया है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अगर जॉन भविष्य में अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल पाए तो उन्हें जरूर स्टोरीलाइन दी जा सकती है और कंपनी ऑफिशियल्स लंदन में हुए प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके अपीयरेंस से बहुत खुश थे।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena backstage with IYO SKY and Damian Priest 48957John Cena backstage with IYO SKY and Damian Priest 🔥 https://t.co/QqlL3kXOcIआपको याद दिला दें कि WWE ने इस इवेंट का आयोजन लंदन में कराया, जहां जॉन ने कहा कि WrestleMania को भविष्य में लंदन में कराया जाना चाहिए। मगर इस बीच ग्रेसन वॉलर ने फैंस और द चैम्प पर तंज कसते हुए कहा कि WrestleMania लंदन में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना चाहिए।WWE Money in the Bank में John Cena के प्रोमो पर Triple H का बयानMoney in the Bank के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच से लंदन में WrestleMania के आयोजन को लेकर कई सवाल पूछे गए। इस सवाल का जवाब देते हुए द गेम ने हंसकर कहा कि John Cena के प्रोमो ने उन्हें मुश्किल परिस्थिति में ला खड़ा किया है क्योंकि उनका कोई भी बयान ज्यादा मायने नहीं रखेगा।उन्होंने कहा:"मॉन्ट्रियाल, प्यूर्टो रीको, सऊदी अरब और अब लंदन में भी हमारे इवेंट को देखने के लिए काफी लोग आए और हमने नए रिकॉर्ड कायम किए। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स के मामले में कंपनी अच्छा कर रही है। हम एक ग्लोबल ब्रांड हैं और अन्य देशों में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं, इसलिए लंदन में WrestleMania को लेकर भी 'ना' नहीं कहा जा सकता।"WWE@WWE#WrestleMania in London? @JohnCena wants to help make it happen!#MITB153312551#WrestleMania in London? @JohnCena wants to help make it happen!#MITB https://t.co/0jnnxD6xTYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।