Cody Rhodes: WWE WrestleMania Xl में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने आखिर अपनी स्टोरी को खत्म किया। उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती। फैंस को रोड्स के टाइटल रन से काफी उम्मीदें हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद द रॉक और रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी तक शायद रोड्स किसी बड़े प्लान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।
Wrestling Observer Newsletter (WON) के डेव मैल्टज़र ने कोडी रोड्स को लेकर चौंकाने वाली खबर दी है। उन्होंने बताया है कि द रॉक और रोमन रेंस की वापसी नहीं होने तक WWE के पास कोडी रोड्स के लिए कोई भी बड़ा प्लान नहीं है। इसका सीधा अर्थ है कि इन दोनों दिग्गजों की वापसी से पहले कोडी कुछ साधारण स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए ही नज़र आएंगे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच किसी तरह के मैच या स्टोरीलाइन को लेकर संकेत नहीं दिए जाने वाले हैं। इसका सीधा अर्थ है कि भले ही दोनों एक ही ब्रांड पर हैं लेकिन फैंस की दोनों को आमने-सामने देखने की इच्छा मौजूदा समय में पूरी नहीं हो पाएगी। अभी देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि ट्राइबल चीफ और फाइनल बॉस कुछ महीनों के लिए एक्शन से पूरी तरह दूर रहेंगे।
WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को लगाएंगे दांव पर
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash France 2024 है। इसके लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर चला गया है। कोडी रोड्स इस शो में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना एजे स्टाइल्स से सिंगल्स मैच होगा। अभी तक दोनों के बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है।
पिछले हफ्ते SmackDown में उनकी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई थी और उन्होंने हाथ मिलाया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में एजे स्टाइल्स ने कोडी रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया और चले गए। साफ तौर पर रोड्स को यह चीज़ पसंद नहीं आई होगी। देखना होगा कि वो Backlash France 2024 में अपने पहले टाइटल डिफेंस में किस तरह से प्रभावित करने में सफल होते हैं।