WWE: जजमेंट डे (The Judgment Day) इस समय WWE के फेमस फैक्शन्स में से एक हैं। हालांकि, इस हफ्ते रॉ (Raw) में ग्रुप में फूट पड़ते हुए देखी है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि फ्यूचर में यह ग्रुप अलग हो सकता है। दरअसल, Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सामना डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) से हुआ था। इस मैच में फिन बैलर गलती से डेमियन प्रीस्ट का ध्यान भटका बैठे थे। बता दें कि जजमेंट डे में रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर जैसे स्टार्स है। इसी बीच फैक्शन के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के एक-दूसरे के खिलाफ होने की संभावना है। इसी कड़ी में Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा अपडेट दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या WWE इस ग्रुप को अलग कर सकता है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, अभी WWE की ऐसी कोई भी योजना नहीं हैं।"ऐसे में साफ है कि WWE अभी इस ग्रुप को अलग नहीं करना चाहता है। यह फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि हर कोई जजमेंट डे के काम की तारीफ करता है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate Seth Rollins vs Damian Priest on a scale of 1-5.#WWE #WWERaw116660Rate Seth Rollins vs Damian Priest on a scale of 1-5.#WWE #WWERaw https://t.co/kWJL4W5w0wपूर्व WWE चैंपियन Edge को हटाकर Judgment Day में शामिल हुए थे Finn Balorजजमेंट फैक्शन की पहली एनिवर्सरी 6 जून 2023 को है। इससे पहले फिन बैलर ने ऐज के बनाए इस ग्रुप से उन्हें ही बाहर कर दिया था। ऐज को बाहर करने के बाद डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली, फिन बैलर के साथ हो गए थे। इस स्टोरीलाइन में इसके बाद फिन बैलर और ऐज के बीच कई बड़े मैच हुए थे। इन दोनों के बीच आखिरी मुकाबला WrestleMania 39 में हुआ था, जिसमें ऐज को जीत मिली थी और फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा था।वहीं, डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस के बीच मैच खत्म होने के बाद फिन बैलर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से टाइटल के लिए एक-दूसरे से लड़ सकते हैं। इससे पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में इन दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे का सामना किया है। इस मुकाबले में फिन बैलर को जीत मिली थी, लेकिन इस मैच में वो अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से जजमेंट डे ग्रुप को बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।