WrestleMania 39: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble2023) को जीतकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई। रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। कंपनी ने भी कोडी रोड्स और ट्राइबल चीफ के मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है। एक रिपोर्ट में इस मैच के संभावित नतीजे के बारे में बात की गई है।
Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि कोडी रोड्स इस साल होने वाले WrestleMania शो के लिए सभी की पहली यहां तक कि दूसरी पसंद भी नहीं थे। कंपनी चाहती थी कि हेड ऑफ द टेबल का शो ऑफ द शोज़ में मुकाबला स्टीव ऑस्टिन या द रॉक से हो, लेकिन दोनों ने ही इसके लिए मना कर दिया था। यह आइडिया इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि शायद WWE कोडी रोड्स को वर्ल्ड चैंपियन के रूप में नहीं देखना चाहती थी। उन्होंने बताया,
"असल बात तो यह है कि WWE, ड्वेन जॉनसन को इस जगह देखना चाहता था। इसके अलावा उन्होंने स्टीव ऑस्टिन से भी इस बारे में बात की थी। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि वो (कंपनी) यह नहीं चाहते थे कि कोडी रोड्स शो को मेन इवेंट कर चैंपियन बनें, खासकर रोमन रेंस के खिलाफ!"
रोमन रेंस को चैंपियन बने हुए दो साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। शुरूआत में यह माना जा रहा था कि कंपनी यह नहीं चाहती थी कि रोमन WrestleMania 39 में द रॉक के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप हारें। हालांकि, यह मैच शायद रद्द हो चुका है। अब देखना होगा कि क्या कोडी, ट्राइबल चीफ की बादशाहत को खत्म कर पाएंगे या नहीं।
Roman Reigns के खिलाफ WrestleMania 39 में Cody Rhodes का मैच प्लान्स में नहीं था
डेव मैल्टज़र ने बताया कि कोडी रोड्स के वापसी की पूरी कहानी उनके WWE चैंपियन बनने को लेकर थी, वह चैंपियनशिप जिसे उनके पिता डस्टी रोड्स भी जीत नहीं पाए थे। हालांकि, इसे WrestleMania में प्लान नहीं किया गया था। उन्होंने बताया,
"पूरी स्टोरीलाइन, जिसके बाद रोड्स की WWE में वापसी हुई थी, उसका उद्देश्य ही कोडी रोड्स को वर्ल्ड चैंपियन बनाना था क्योंकि उनके पिता ऐसा नहीं कर पाए थे। हालांकि, यह WrestleMania में नहीं होने वाला था। यह बाद में कभी भी हो सकता था।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।