WWE: हालिया रिपोर्ट्स की माने तो WWE प्रोड्यूसर जेमी नोबेल (Jamie Noble) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ रिटायरमेंट मैच ने दूसरे रिटायर्ड सुपरस्टार्स के लिए भी एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापसी करने के दरवाजे खोल दिए हैं। बता दें, जेमी नोबेल ने हाल ही में अपने होमटाउन वेस्ट वर्जीनिया में अपना आखिरी मैच लड़ा। उन्होंने, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), बुच (Butch) और रिज हॉलैंड (Ridge Holland) के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन (रोमन रेंस को छोड़कर बाकी सदस्य) का सामना किया था।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraJamie Noble wrestled in his last match with a victory2221129Jamie Noble wrestled in his last match with a victory https://t.co/62U8tdF4i4इस मैच में जेमी नोबेल ने सैमी ज़ेन के स्पीयर को काउंटर करने के बाद उन्हें टाइगर ड्राइवर देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह जेमी नोबेल का 7 सालों में पहला मैच था और उन्होंने इससे पहले आखिरी मैच साल 2015 में लड़ा था जब वो WWE में जोई मर्करी के साथ जे & जे सिक्योरिटी के रूप में परफॉर्म किया करते थे। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो जेमी नोबेल के आखिरी मैच ने दूसरे रिटायर्ड सुपरस्टार्स के लिए रिंग में आखिरी मैच के लिए वापसी करने के नए रास्ते खोल दिए हैं और आने वाले समय में कई पूर्व सुपरस्टार्स रिंग में वापसी करके आखिरी मैच लड़ सकते हैं।WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने जेमी नोबेल को भेजा दिल छू लेने वाला संदेशSami Zayn@SamiZaynAn emotional night. I’m humbled & honored to have had the privilege of sharing the ring with Jamie Noble tonight in his final match. Very few actually know how much Jamie has contributed to this industry. One of the great minds for the business & an unsung hero at @WWE.Grateful. twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWE.@WWENoble is warming up for his final match tonight at #WWECharleston!14753834.@WWENoble is warming up for his final match tonight at #WWECharleston! https://t.co/Hm1X0IsgtuAn emotional night. I’m humbled & honored to have had the privilege of sharing the ring with Jamie Noble tonight in his final match. Very few actually know how much Jamie has contributed to this industry. One of the great minds for the business & an unsung hero at @WWE.Grateful. twitter.com/wwe/status/160…जेमी नोबेल प्रो रेसलिंग की दुनिया में दिग्गज हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1995 में की थी। वो अपने करियर के दौरान WWE के WCW में भी परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद जेमी नोबेल ने साल 2009 में शेमस के खिलाफ मैच में बैक इंजरी होने के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद से ही वो प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं।बता दें, द ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन ने हाल ही में जेमी नोबेल के खिलाफ मैच लड़ने के बाद ट्वीट के जरिए उन्हें दिल छू लेने वाला संदेश दिया। सैमी ज़ेन ने अपने ट्वीट में लिखा-"यह इमोशनल रात थी। जेमी नोबेल के साथ उनके फाइनल मैच में रिंग शेयर करने का मौका मिलने के बाद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। काफी कम लोग जानते हैं कि जेमी नोबेल ने रेसलिंग इंडस्ट्री को कितना योगदान दिया है। वो बिजनेस के सबसे महानतम माइंड्स और WWE के गुमनाम हीरो हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।