WWE: WWE हर साल कुछ महान सुपरस्टार्स को उनकी उपलब्धियों और कंपनी के प्रति अपने योगदान के लिए हॉल ऑफ फेम से सम्मानित करती रही है। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बतिस्ता (Batista) 2023 में हॉल ऑफ फेमर बनने जा रहे हैं। असल में उन्हें 2020 में इस सम्मान से नवाजा जाना था, लेकिन उनके हॉलीवुड शेड्यूल और इवेंट्स में क्राउड की गैरमौजूदगी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।WrestlingNews.co ने बताया कि Batista आखिरकार हॉल ऑफ फेमर बनने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि 2022 में उनके WWE डेब्यू को 20 साल पूरे हुए थे। अपने रेसलिंग करियर में उन्होंने कई वर्ल्ड टाइटल्स, Royal Rumble मैच और कई मौकों पर WrestleMania को भी हेडलाइन किया था।Dave Bautista@DaveBautistaTo the @WWEUniverse Unfortunately due to previous obligations I am unable to be a part of the @WWE #HOF this year. By my request they have agreed to induct me at a future ceremony where I’ll be able to properly thank the fans and people who made my career possible🏼 #DreamChaser211141714To the @WWEUniverse Unfortunately due to previous obligations I am unable to be a part of the @WWE #HOF this year. By my request they have agreed to induct me at a future ceremony where I’ll be able to properly thank the fans and people who made my career possible🙏🏼 #DreamChaserक्या भविष्य में कभी WWE के लिए दोबारा रेसलिंग करेंगे Batista?चाहे Batista अब रिटायर हो चुके हों, लेकिन काफी लोगों का मानना है कि वो कम से कम एक बार फिर रिंग में परफॉर्म करने के लिए आ सकते हैं। मगर The Tonight Show Starring Jimmy Fallon पर बतिस्ता ने संकेत दिए कि वो शायद दोबारा कभी रिंग में कदम नहीं रखेंगे।इस बीच उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वो दोबारा अपने फैन-फेवरेट किरदार ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर को निभाते हुए नज़र आएंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:"ये मेरे बाहर जाने का सबसे सही तरीका था। हमारे किरदार बहुत अच्छे रहे और कहानी का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। मैं इस किरदार के अंत को अपने रेसलिंग करियर के समाप्त होने से जोड़ता हूं। मेरे करियर का अंत भी एक कहानी के तहत हुआ। मैं रेसलिंग रिंग में कभी वापस नहीं जाऊंगा और यही बात इस किरदार पर भी लागू होती है।"B/R Wrestling@BRWrestling20 years ago today, Batista made his WWE debut 4-time World Heavyweight Champ 2-time WWE Champion 4-time Tag Team Champion 2-time Royal Rumble winnerThe Animal 484465320 years ago today, Batista made his WWE debut◾ 4-time World Heavyweight Champ◾ 2-time WWE Champion◾ 4-time Tag Team Champion◾ 2-time Royal Rumble winnerThe Animal 😤 https://t.co/G6IAfWuNoTBatista ने अक्टूबर 2018 में SmackDown के हजारवें एपिसोड में वापस आकर इवॉल्यूशन का रियूनियन किया था और इसी रियूनियन सैगमेंट में WrestleMania 35 के लिए बतिस्ता vs ट्रिपल एच मैच की नींव रखी गई। 2019 के मेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा गया नो-होल्ड्स बार्ड मुकाबला उनका रिटायरमेंट मैच रहा, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।