WrestleMania 39: WWE जल्द ही रोस्टर में बड़ा बदलाव कर सकता है। कंपनी आने वाले समय में Draft के जरिए ऐसा कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि कंपनी रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद Draft ला सकता है। बता दें कि इस साल WrestleMania 39 का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को लॉस एंजेलिस के सोफी स्टेडियम में हो रहा है।ऐसा लग रहा है कि Draft जल्द ही आयोजित होने जा रहा है। Xero News के अनुसार, कंपनी Draft को शो ऑफ द शोज के बाद आयोजित कर सकती है। फिलहाल इसकी कोई निश्चित तारीख सामने नहीं आई है लेकिन यह तय है कि WrestleMania के बाद होने वाले Raw में यह नहीं होने वाला है। कंपनी जल्द ही Draft का वीडियो पैकेज रिलीज कर सकती है। Xero News ने आगे बताया कि दोनों ही वर्ल्ड चैंपियनशिप को फिर से अलग किया जा सकता है। उन्होंने कहा,"सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, WrestleMania के बाद Draft हो सकता है लेकिन यह PLE के एक हफ्ते के बाद ही होगा। उसके पहले कंपनी इसे हाइप देने के लिए वीडियो पैकेज या टीजर जारी कर सकती है। फिलहाल WWE, Draft के जरिए दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को अलग कर सकता है।"Xero News@NewsXeroFrom a source:Draft is due after WrestleMania but will not be the first week straight out of the PPV, there will be a vignette teaser for the draft before hand.At this time the titles are due to split using the draft.12316Draft कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। पिछले कुछ सालों में WWE ने कई बार Draft के जरिए रोस्टर में बदलाव किया है। कई सुपरस्टार्स के लिए Draft बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है। कंपनी फिर से अपने दोनों ब्रांड्स में अलग-अलग वर्ल्ड चैंपियनशिप चाहती है, ताकि कई मेन इवेंट स्टोरीलाइंस सामने आए। रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था।WrestleMania 39 से पहले मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns की बादशाहत जारी हैरोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद वो WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन्हें 900 दिन से ज्यादा हो गए है। फिलहाल लंबे समय से कोई भी ट्राइबल चीफ को पिन नहीं कर पाया है।WWE@WWE900 days and counting... @WWERomanReigns @HeymanHustle314733756900 days and counting... ☝️ @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/bF8Jec2bnSWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।