36 साल पुराने WWE रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं मौजूदा चैंपियन, कंपनी द्वारा बनाए गए प्लान को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

क्या जल्द ही बनेगा नया रिकॉर्ड?
क्या जल्द ही बनेगा नया रिकॉर्ड?

Gunther: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) के अलावा किसी सुपरस्टार को हराना बहुत ही मुश्किल है, तो वो मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) हैं। उन्हें आईसी चैंपियन बने हुए करीब एक साल हो चुका है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी ने गुंथर के द्वारा जल्द ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का प्लान बनाया है।

कंपनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड द हॉन्की टॉन्क मैन के नाम पर है। वो 454 दिनों तक आईसी चैंपियन बने रहने में कामयाब हुए थे। आईसी चैंपियन के रूप में गुंथर को 361 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो लगभग पिछले 36 साल से चले आ रहे इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 95 दिन ही पीछे हैं। WRKD Wrestling के अनुसार, कंपनी के टॉप ऑफिशियल के बीच यह चर्चा चल रही है कि गुंथर, द हॉन्की टॉन्क मैन के लंबे समय से चले आ रहे इस रिकॉर्ड को तोड़ दें। रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया गया,

"हमें यह पता चला है कि अंदर यह बातचीत की जा रही है कि गुंथर, द हॉन्की टॉन्क मैन के ऐतिहासिक आईसी चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ दें। वो आधिकारिक तौर पर इस रिकॉर्ड को 6 सितंबर 2023 को अपने नाम कर लेंगे।"

NXT यूके चैंपियन के रूप में भी गुंथर ने इतिहास बनाया था। वो 870 दिन तक NXT यूके चैंपियन बने रहे थे। गुंथर ने मेन रोस्टर में आकर भी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेन रोस्टर में आने के कुछ ही दिनों के बाद वो रिकोशे को हराकर आईसी चैंपियन बन गए थे। बता दें कि गुंथर मेन रोस्टर में हार नहीं हैं।

WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार हो चुके हैं Gunther

गुंथर बिना किसी शक के कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक हैं। कई लोगों का मानना है कि वो अगले मेगास्टार बन सकते हैं। गुंथर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे यह लग रहा है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने के लिए तैयार हो चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 35 साल के गुंथर WrestleMania 40 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दिख सकते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment