Royal Rumble 2024 मैच के संभावित विजेता को लेकर आया अपडेट, WWE ने मौजूदा चैंपियन को बड़ा मौका देने का बनाया प्लान?

..
मौजूदा चैंपियन पर कंपनी लगा सकती है बड़ा दाव
मौजूदा चैंपियन को WWE दे सकता है बड़ा मौका

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) के आयोजन में अभी कई महीने बाकी है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में अगले Royal Rumble बैटल रॉयल विनर के बारे में जानकारी दी गई है।

रिंग जनरल ने नाम से मशहूर गुंथर ने पिछले साल मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो मौजूदा आईसी चैंपियन हैं। हाल ही में ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने आईसी चैंपियन के रूप में 400 दिन पूरे किए हैं। वो जल्द ही हॉन्की टोंक मैन के सबसे ज्यादा समय तक आईसी चैंपियन (434 दिन) बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Royal Rumble 2023 में भी गुंथर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच में नंबर 1 पर एंट्री की और वो सबसे अंत में एलिमिनेट हुए थे। अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि से मात्र एक कदम चूकने वाले इम्पीरियम लीडर अगले साल यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। Xero News की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल के गुंथर 2024 के मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के दावेदारों में सबसे आगे हैं। मौजूदा प्लान्स के हिसाब से गुंथर WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को चैलेंज कर सकते हैं।

WWE Night of Champions में Gunther डिफेंड करेंगे अपनी आईसी चैंपियनशिप

27 मई को सऊदी अरब में होने जा रहे WWE Night of Champions PLE में गुंथर अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखेंगे। हालिया Raw के एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बैटल रॉयल मैच हुआ था, जिसे मुस्तफा अली ने जीता था। इसके बाद अली vs गुंथर के मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। जीत के बाद अली ने इंटरव्यू में कहा,

"क्या आप मेरी चिंता कर रहे हैं? ठीक है मैं समझ गया, वो डॉमिनेंट चैंपियन हैं और उनका यह चैंपियनशिप रन किसी आतंक की तरह है। मुझे तो यही सब दिख रहा है। गुंथर के पास चॉप है, तो मेरे पास उम्मीद है। भले ही गुंथर में ताकत हो लेकिन मैं इस बार टॉप पर रहूंगा। इसलिए मेरी चिंता मत कीजिए, आपको अभी से मुझे नया आईसी चैंपियन कहना चाहिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।