John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के आयोजन में काफी समय बचा है लेकिन टॉप मैनेजमेंट अभी से ही इस बड़े इवेंट की तैयारियों में लग गए हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) अगले साल होने वाले शो ऑफ द शोज का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट में सीना के संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में भी बात की गई है।ऑस्टिन थ्योरी कई बार बता चुके हैं कि वो सीना के बचपन से ही बहुत बड़े फैन थे। सीना के कामयाब करियर से प्रेरित होकर ही वो आज बड़े WWE सुपरस्टार बन पाए हैं। Wrestling Observer Radio के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने बताया कि सीनेशन लीडर ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में मौजूदा यूएस चैंपियन से भिड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, "अब लग रहा है कि जॉन सीना का मुकाबला WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी से हो सकता है। यही प्लान है, जो पहले से चला आ रहा है।"Wrestle Features@WrestleFeaturesJohn Cena is slated to face Austin Theory at WrestleMania 39 in April.- Wrestling Observer RadioThoughts? 🤔🤔🤔36827पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहने के कारण बहुत ही कम स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में नज़र आते हैं। वो आखिरी बार WrestleMania में साल 2020 में ब्रे वायट के खिलाफ दिखाई दिए थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।John Cena और Austin Theory ने WWE प्रोमो शूट किया फैंस लंबे समय से जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच देखना चाहते थे। अभी भी इस मैच के WrestleMania 39 में होने पर कोई ऑफिशियल ऐलान नही किया गया है। Fightful Select की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा यूएस चैंपियन और सीना ने 30 दिसंबर को एक प्रोमो शूट किया है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा, "थ्योरी को पहले टोरंटो लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस के खिलाफ केज मैच में लड़ना था। हालांकि, थ्योरी को मैच से अलग कर दिया गया, ताकि वो टैम्पा जा सकें और सीना के साथ कोई सैगमेंट शूट कर सकें। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह एडवर्टाइजमेंट, 2K गेम्स या भविष्य में होने वाले मैच के लिए था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।