Triple H and WWE Draft: WWE के नए क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) का कंपनी की प्रोग्रामिंग पर पूरा नियंत्रण है। उन्होंने WWE में कई सारे बदलाव किए हैं। बैकस्टेज खबरों की मानें तो द गेम, WWE Draft को वापस लाने पर विचार कर रहे हैं। WWE Draft जल्द ही भविष्य में देखने मिल सकता है।
WWE Draft की शुरुआत लगभग 20 साल पहले हुई थी, जिसमें कंपनी के बड़े ऑफिशियल्स, सुपरस्टार्स को दो ब्रांड Raw या SmackDown में विभाजित कर देते हैं। इसका फायदा कई सुपरस्टार्स को होता है, जहां वो पहले टीवी पर कम दिखाई देते थे, वहीं Draft के बाद उन्हें ज्यादा मौके मिल सकते हैं। साल 2016 के बाद से लगभग हर साल WWE Draft या Superstar Shake-Up का आयोजन होता रहा है।
Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र के अनुसार, ट्रिपल एच अगले साल होने वाले WrestleMania 39 के बाद WWE Draft को वापस लाने का सोच रहे हैं। बता दें कि साल 2023 का WrestleMania इवेंट कैलिफोर्निया के सो-फाई स्टेडियम में 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को होगा। डेव ने कहा,
"कंपनी में WWE Draft को लेकर WrestleMania तक बात रुक गई है। हाँ! एक समय पर इसे अक्टूबर में कराने के बारे में सोचा गया था लेकिन वैसा नहीं हुआ। यहां तक कि एक तारीख भी निश्चित कर दी गई थी, लेकिन बाद में कंपनी ने मन बदल लिया था।"
अगर पहले हुए WWE Draft पर नज़र डालें तो बैकी लिंच और फिन बैलर जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनका करियर Draft के बाद पूरी तरह बदल गया। इसके अलावा सुपरस्टार्स के ब्रांड बदलने से फैंस को कई नई स्टोरीलाइंस देखने मिल सकती हैं। अब ट्रिपल एच के रहते हुए पूरी तरह से बदलाव भी संभव है।
WWE Survivor Series WarGames को मिली जबरदस्त सफलता
कंपनी ने इस साल Survivor Series में WarGames मैचों की घोषणा की थी। फैंस ने भी ट्रिपल एच के द्वारा किए गए बदलाव को बहुत पसंद किया था। Survivor Series के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में द गेम ने कहा,
"यह आज तक का सबसे ज्यादा देखे जाने और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट था।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।