Roman Reigns: रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपने शानदार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन की सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरने वाले हैं। वो शो ऑफ द शोज के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों के बीच यह स्टोरीलाइन WrestleMania के बाद भी जारी रह सकती है।Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र के अनुसार WWE, कोडी रोड्स को सऊदी अरब में WWE चैंपियन बनाकर एक बड़ा ट्विस्ट प्लान कर सकता है। दिग्गज जर्नलिस्ट ने आगे बताया कि अगर रोड्स के प्लान को कंपनी रद्द करता है, तो भी रोमन रेंस किसी न किसी के खिलाफ अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिख सकते हैं। उन्होंने बताया, "क्या आप जानते हैं? कोडी रोड्स सऊदी किंगडम में WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं। यह एक बड़ा ट्विस्ट होगा, लेकिन मुझे फिर भी नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा। हाँ! रोमन किसी न किसी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड जरूर करेंगे।"इस रिपोर्ट से लग रहा है कि रोमन रेंस आगामी WrestleMania 39 में अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं। एक तरह से नतीजा लीक हो गया है। इसके अलावा मई में सऊदी अरब में होने वाले King & Queen of the Ring इवेंट में रोमन के अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने की संभावना है। ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के मेन इवेंट में होने वाले ट्राइबल चीफ और अमेरिकन नाईटमेयर के मैच के विजेता के बारे में कई अनुमान सामने आए हैं। कई लोग रेंस की जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं कोडी रोड्स की जीत पर विश्वास करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है।WWE WrestleMania 39 के बाद Roman Reigns की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप हो सकती हैं अलगWWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को यूनिफाइड कर दिया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी WrestleMania 39 के बाद Draft आयोजित कर सकती है। कुछ अटकलों की मानें तो WWE, Draft के जरिए दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को अलग-अलग कर सकती है।Xero News@NewsXeroFrom a source:Draft is due after WrestleMania but will not be the first week straight out of the PPV, there will be a vignette teaser for the draft before hand.At this time the titles are due to split using the draft.12316WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।