Roman Reigns: WWE में मौजूदा समय में रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे बड़े मेगास्टार हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 850 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। कुछ अटकलों की मानें तो ट्राइबल चीफ जल्द ही अपनी दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में से एक को छोड़ सकते हैं।
रोमन रेंस लंबे समय से कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं। Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने और ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर में आने के बाद रेंस और भी ज्यादा डॉमिनेंट हो गए हैं। ब्लडलाइन ने रोस्टर में हेड ऑफ द टेबल की ताकत और भी बढ़ा दी है।
Xero News की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमन रेंस WrestleMania के बाद भी चैंपियन बने रह सकते हैं। हालांकि, इसकी भी संभावना काफी ज्यादा है कि उनकी दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को अलग कर दिया जाए, जिसके कारण रेंस को एक चैंपियनशिप छोड़नी पड़ सकती है।
"फिलहाल केवल इस बारे में बात हो रही है कि WrestleMania के बाद ड्राफ्ट में दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को अलग करके एक चैंपियनशिप को वैकेट कर दिया जाएगा। ड्राफ्ट के अलावा रोमन के चैंपियनशिप हारने के कोई प्लान्स या बातें नहीं हैं। तीन सोर्स ने यह बात कही है।"
रोमन रेंस WrestleMania 39 में अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप फैटल फोर वे मैच में डिफेंड कर सकते हैं
WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो का मानना है कि रोमन को WrestleMania 39 में फैटल फोर वे मैच में बुक करना चाहिए। रूसो के अनुसार पूर्व आईसी चैंपियन कोडी रोड्स, रेंस के लिए काबिल प्रतिद्वंदी नही हैं। उन्होंने कहा,
"मैं आपको बता रहा हूँ कि अगर मुझे पता चलता है कि रॉक किसी भी कारण से नहीं वापसी करते हैं, तब मैं कोडी रोड्स को WrestleMania के लिए बुक नहीं करता। किसी को भी इससे फर्क भी नहीं पड़ता। मैं उस समय फैटल फोर वे मैच बुक करता, जिसमें रोमन अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करते।"
अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस WrestleMania में किसके खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।