Kevin Owens and Sami Zayn: WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में अनडिस्प्यूटेड WWE टीम चैंपियनशिप जीतने से पहले कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स को अलग करने के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है।सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस, द ब्लडलाइन का सामना करने के लिए एक-साथ आए थे। दोनों ने शो ऑफ द शोज में द उसोज़ को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मात देकर उनका ऐतिहासिक रन खत्म किया था। इसके बाद से दोनों कनाडाई स्टार्स लगातार टैग टीम रोस्टर की दूसरी टीम्स से भिड़ रहे हैं।ट्रिपल एच ने हाल ही में कई चैंपियनशिप्स के डिजाइन सहित उनके नामों में बड़ा बदलाव किया है। यह संभव है कि भविष्य में टैग टीम चैंपियनशिप में भी परिवर्तन हों। Xero News के अनुसार, WWE ने टैग टाइटल्स को अलग करने का एक यूनिक प्लान बनाया है। ओवेंस एक टैग टीम टाइटल को रखकर दूसरा टाइटल सैमी के साथ खाली कर सकते हैं।Xero News@NewsXeroHearing the current plans ref Mens Tag Titles:Owens is going to have a meltdown and hand over 1 set of tag titles1679फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कब तक होगा। मौजूदा टैग टीम चैंपियंस जिस भी टाइटल को अपने पास रखेंगे, वो Raw ब्रांड की चैंपियनशिप बन जाएगी क्योंकि ड्राफ्ट 2023 में सैमी और केविन को Raw ने चुना था। इसके बाद SmackDown में नए टैग चैंपियंस को क्राउन किया जाएगा। यह भी संभव है कि टाइटल्स को अलग करने के बाद इनके नाम और डिजाइन में भी बदलाव हों।अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने Pretty Deadlyपिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर पाने के लिए गौंटलेट मैच हुआ था। इस मैच की शुरुआत ब्रॉलिंग ब्रूट्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने की। शेमस और रिज हॉलैंड ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, OC, LWO और Hit Row को एलिमिनेट कर दिया था। हालांकि, हाल ही में मेन रोस्टर में जगह बनाने वाले प्रिटी डेडली, ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे।WWE@WWE#PrettyDeadly wins the #GauntletMatch!They will face @SamiZayn and @FightOwensFight for the Undisputed WWE Tag Team Championship in TWO WEEKS on #SmackDown from London!7889737#PrettyDeadly wins the #GauntletMatch!They will face @SamiZayn and @FightOwensFight for the Undisputed WWE Tag Team Championship in TWO WEEKS on #SmackDown from London! https://t.co/XzaXdat2xkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।