WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद सुपरस्टार्स के रिलीज को लेकर बातें चल रही थी। पिछले कुछ साल में WrestleMania के बाद चुनिंदा रेसलर्स को निकाला गया है। इस बार भी शायद यह चीज़ जारी रह सकती है। इसी बीच सबसे पहला नाम सामने आ गया है। WWE ने NXT UK में काम कर चुके सिड स्काला (Sid Scala) को अचानक रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है।
PWinsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE ने 30 साल के सुपरस्टार सिड स्काला को निकाल दिया है। उनके रिलीज का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। सिड स्काला ने NXT UK के साथ सालों पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम टूर्नामेंट को 2017 में लाया गया था और अगले साल उन्हें साइन किया गया था।
WWE द्वारा NXT UK ब्रांड को सितंबर 2022 में बंद कर दिया गया था। इसके बाद कंपनी ने उस ब्रांड के कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। इसी बीच उन्होंने कुछ स्टार्स को अपने साथ बनाए रखा और यह वादा किया कि वो NXT Europe की शुरुआत करेंगे। कुछ महीनों बाद दो साल हो जाएंगे और अभी तक इस ब्रांड को शुरू नहीं किया गया है।
सिड स्काला ने दिसंबर 2018 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो ज्यादातर मौकों पर बैकस्टेज काम करते हुए नज़र आते थे। उन्हें टीवी पर NXT UK जनरल मैनेजर जॉनी सेंट के असिस्टेंट के रूप में भी देखा जाता था। वो इस ब्रांड के कोच और प्रोड्यूसर भी रहे हैं।
WWE ने पिछले एक हफ्ते में कई लोगों को रिलीज कर दिया है
सिड स्काला एक्टिव स्टार्स के बीच रिलीज किए गए पहले सुपरस्टार हैं। कुछ दिनों पहले कंपनी द्वारा टैलेंट रिलेशंस के एक्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट डैन वेंट्रेल को निकाल दिया। हाल ही में पता चला है कि WWE में लंबे समय से काम कर रहे एक और व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 38 साल से WWE में कम्युनिटी रिलेशंस के डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली सुए ऐचिंसन ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया है। ऐसा लग रहा है कि नए एरा की शुरुआत के साथ कुछ और बड़े रिलीज भी देखने को मिल सकते हैं।