WWE ने 36 साल से काम कर रहे दिग्गज को निकाला, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Ujjaval
WWE ने बड़े नाम को निकाला (Photo: WWE.com)
WWE ने बड़े नाम को निकाला (Photo: WWE.com)

Big WWE Name Reportedly Released: WWE ने हाल ही में एक ऐसे बड़े नाम को रिलीज करने का फैसला किया है, जो कंपनी के साथ 1988 से काम कर रहे थे। असल में हम मिशेल कार्लुकी (Michele Carlucci) की बात कर रहे हैं, जो 2019 से WWE की प्रोडक्शन ट्रेवल की डायरेक्टर थीं। इसके पहले भी वो ट्रेवल की जिम्मेदारी संभालती थीं। WWE का इस बड़े नाम को निकालना काफी हैरान करने वाली चीज़ है।

Ad

मिशेल कार्लुकी को WWE ने 5 साल पहले डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन ट्रेवल बनाया था। इसके पहले वो फ्रीलांस क्रू, ट्रेवल और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर थीं। Wrestling Observer ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि मिशेल को WWE ने पिछले हफ्ते रिलीज करने का फैसला किया। उन्होंने बताया,

"WWE डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन ट्रेवल मिशेल कार्लुकी को कंपनी ने पिछले शुक्रवार को रिलीज कर दिया था। वो कंपनी के साथ 1988 से थीं और वो इस किरदार को 2019 से निभा रही थीं, जिससे पहले उन्होंने 14 साल फ्रीलांस क्रू, ट्रेवल और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर के रूप में निकाले थे।"
youtube-cover
Ad

Michele Carlucci ने अपना WWE रिलीज कन्फर्म नहीं किया है

मिशेल कार्लुकी ने अभी तक अपने रिलीज को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्होंने रेसलिंग जगत के सबसे बड़े प्रमोशन में तीन अलग-अलग पदों में काम किया। 36 साल तक WWE में अपने रन के दौरान वो 1988 से लेकर 2005 तक कंपनी के ETO की मैनेजर थीं। 2005 में उनके किरदार में बड़ा बदलाव आया और उन्हें प्रमोट किया गया।

मिशेल ने इसके बाद डायरेक्टर ऑफ फ्रीलांस क्रू, ट्रेवल और स्पेशल प्रोजेक्ट्स का किरदार निभाया और वो 14 साल तक इसी पोजिशन पर बनी रहीं। इसके बाद WWE ने उन्हें इससे भी बड़ा पद देते हुए 2019 में डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्शन ट्रेवल बना दिया। इसकी जानकारी उनके लिंकडिन अकाउंट पर मौजूद है।

youtube-cover

WWE ने ट्रिपल एच के नेतृत्व में अभी तक शानदार काम किया है। इस प्रमोशन को पैसों के मामले में तगड़ा फायदा हो रहा है। WWE ने हाल ही में Bash in Berlin के रूप में कंपनी के इतिहास का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एरीना इवेंट बनने का कीर्तिमान स्थापित किया।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications