WWE WrestleMania के लिए कंपनी ने किया खास लोकेशन का चुनाव, 60 हजार फैंस के सामने शो बुक करने को लेकर रिपोर्ट में हुआ खुलासा

..
WrestleMania WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है
WrestleMania WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है

WWE WrestleMania: WWE से जुड़ी कुछ हालिया खबरों की मानें तो कंपनी ने भविष्य में होने वाले अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए एक जगह निर्धारित की है। यह जगह यूएसए के नैशविल टेनेसी में स्थित है। बता दें कि समरस्लैम (SummerSlam 2022) भी नैशविल में हुआ था।

इस नए स्टेडियम का निर्माण साल 2024 से शुरू हो सकता है। इसकी बैठक क्षमता की बात करें तो इसमें लगभग 60000 सीट्स हो सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को उम्मीद है कि साल 2027 में होने वाला WrestleMania 43 इसी स्टेडियम में होगा। हालांकि, यह स्टेडियम के निर्माण पर निर्भर करता है।

Wrestling Observer Newsletter की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नैशविल के साथ पहले ही WrestleMania के आयोजन के लिए नई डील साइन कर ली है। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) अब स्टेडियम के मालिकों की तरफ से शो ऑफ द शोज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा,

"साल 2027 में होने वाला WrestleMania आधिकारिक तौर पर नैशविल में होगा। यह उसी साल बने नए स्टेडियम में हो सकता है। फिलहाल अभी आईडिया यह है कि उस नए स्टेडियम में WrestleMania अपने आप में पहला बड़ा शो होगा। कुछ ही महीनों के बाद टाइटंस भी नए स्टेडियम में खेलते हुए दिखेंगे। टाइटंस के अध्यक्ष और CEO बुर्के निहिल ने इसका ऐलान किया था।"

WWE हॉल ऑफ फेमर ने WrestleMania 39 के मेन इवेंट के बारे में बात की

पिछले महीने हुए WrestleMania 39 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Royal Rumble 2023 विनर कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी। हालांकि, कोडी की मैच में हार हुई थी। अपने Hall of Fame पॉडकास्ट में बुकर टी ने WrestleMania 39 के मेन इवेंट पर बात करते हुए कहा ,

"आज के फैंस ह्रदय की धड़कन की तरह बदल जाते हैं। इसलिए आप उस समय फैंस के इमोशन को देखते हुए मैच कार्ड को नहीं बना सकते। मैं अपनी बात करूं, तो जब कोडी आए, मैं उनका फैन हूं, तो मैं उन्हें चीयर करूंगा। मुझे जब लगेगा कि मैं थक गया हूं, तब शायद मैं उन्हें और भी ज्यादा चीयर करूं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now