NXT Europe To Launch Soon: पिछले कुछ सालों में WWE फैंस ने NXT को तीसरे ब्रांड के रूप में स्वीकार कर लिया है। अब कंपनी काफी तेजी से सफलता हासिल कर रही है और पैसों के मामले में भी फायदा हो रहा है। इसी बीच लंबे समय से प्लान किए जा रहे नए ब्रांड को जल्द ही लाया जा सकता है।
WWE ने NXT UK ब्रांड को दिसंबर 2016 में शुरू किया था और यह Worlds Collide III इवेंट के बाद सितंबर 2022 में बंद गया। उस समय ऐसा बताया गया था कि WWE इस ब्रांड को बंद करने के बाद 2023 में NXT Europe को शुरू करेगा। NXT के इस ब्रांड को बड़ा करने के लिए प्लान तैयार किए गए थे लेकिन एंडेवर ने WWE को खरीद लिया।
WWE ने इसी वजह से प्लान को उस समय रोक दिया। अब NXT Europe को लाने की चर्चा फिर से कंपनी में शुरू हो गई है PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैकस्टेज ऑफिशियल्स ने नए ब्रांड को शुरू करने के लिए कमर कस ली है और तैयारियां होने लग गई हैं। यह यूरोप में मौजूद फैंस और रेसलर्स के लिए काफी अच्छी खबर है।
सोर्स ने यह भी बताया कि NXT Europe ब्रांड को लाने के बाद ऑफिशियल्स का मुख्य फोकस इंटरनेशनल सुपरस्टार्स को जोड़ना होगा। यह नहीं बताया गया है कि कब तक यह ब्रांड शुरू होगा लेकिन 2025 के अंतिम चरण में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हाल ही में WWE ने यूरोप टूर के दौरान वहां के स्टार्स का ट्रायआउट लिया था। हो सकता है कि यह WWE का NXT Europe शुरू करने की ओर एक कदम होगा।
WWE NXT Battleground का मैच कार्ड
WWE का NXT ब्रांड काफी चर्चा का विषय है और अब इसका एक बड़ा इवेंट देखने को मिलेगा। 25 मई 2025 को टैम्पा फ्लोरिडा में Battleground शो का आयोजन होगा। नीचे इसका मैच कार्ड मौजूद है:
- टोनी डी'एंजेलो vs स्टैक्स
- जो हेंड्री (c) vs ट्रिक विलियम्स (TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- स्टैफनी वकेर (c) vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- ओबा फेमी (c) vs माइल्स बोर्न (NXT चैंपियनशिप मैच)
- सोल रुका (c) vs केलानी जॉर्डन (NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)
- जोश ब्रिग्स, हैंक और टैंक vs द कलिंग