चोट के कारण WWE से बाहर चल रहे पूर्व यूएस चैंपियन के नए कॉन्ट्रैक्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक रहेंगे कंपनी का हिस्सा?

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं रे मिस्टीरियो
पूर्व यूएस चैंपियन हैं रे मिस्टीरियो

Rey Mysterio: WWE अब नए साल में अपने पहले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) की तैयारियों में लगी हुई है। इसके बाद से Road to WrestleMania 40 की शुरुआत हो जाएगी। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है।

लगभग 4 महीने पहले WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को SmackDown के एक एपिसोड में हराकर यूएस चैंपियनशिप को जीता था। रे के चैंपियनशिप रन का अंत तब हुआ, जब उन्हें लोगन पॉल ने Crown Jewel 2023 में हराया था। इसके बाद साप्ताहिक प्रोग्रामिंग के दौरान रे के ग्रुप LWO में फुट पड़ गई और वो अपने साथी सैंटोस इस्कोबार के हमले के कारण चोटिल हो गए थे। मिस्टीरियो आखिरी बार NXT Deadline 2023 इवेंट में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में कमेंट्री करते हुए दिखे थे।

मास्टर ऑफ 619 के नाम से पहचाने जाने वाले रे मिस्टीरियो की कुछ ही समय पहले घुटने की सर्जरी हुई है और इसी कारण उनकी जल्द ही वापसी करने की कोई संभावना नहीं है। Haus of Wrestling की नई रिपोर्ट की मानें तो हॉल ऑफ फेमर ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के साथ तीन साल की नई डील को साइन कर लिया है। उन्होंने बताया,

"रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ तीन साल की नई डील को साइन किया है।"

पूर्व WWE यूएस चैंपियन ने Rey Mysterio के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने की इच्छा जताई

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन केविन ओवेंस ने WWE करियर में दो बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। Cathy Kelley के साथ बात करते हुए केविन ने कहा कि वो रे मिस्टीरियो जैसे कई स्टार्स के खिलाफ पहली बार सिंगल्स मैच में लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"बिल्कुल, मेरा ब्लडलाइन के साथ लंबा इतिहास रहा है। आप जानते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि वो फिर से मेरे रास्ते में नहीं आएंगे लेकिन यह होगा, निश्चित तौर पर होगा। मैं कभी भी रे मिस्टीरियो के खिलाफ सिंगल्स मैच में नहीं लड़ा हूं। यह एक ऐसी चीज है, जो मैं अपने करियर को खत्म करने के पहले करना चाहूंगा। इसी तरह मैं शेमस से भी सिंगल्स मैच में नहीं लड़ा हूं। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के खिलाफ कभी रिंग नहीं शेयर की है। इसलिए कई ऐसे लोग हैं जिन्हें मैं पंच मार सकता हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now