Roman Reigns के भाई ने WWE कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, हुआ बड़ा खुलासा, डेब्यू नहीं होने का कारण आया सामने

चोट से उबरने के बाद WWE रिंग में नजर आ सकते हैं लांस अनोआई (Photo: WWE.com)
चोट से उबरने के बाद WWE रिंग में नजर आ सकते हैं लांस अनोआई (Photo: WWE.com)

Lance Anoa'i signed with WWE: WWE के सबसे बड़े ग्रुप द ब्लडलाइन (The Bloodline) में अब एक और मेंबर शामिल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि इनके एक रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने कंपनी के साथ साइन कर लिया है। यह बात और है कि उन्होंने अब तक रिंग में एंट्री नहीं की है क्योंकि उन्हें एक समस्या से होकर गुजरना पड़ रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस द ब्लडलाइन मेंबर को फैंस ने कंपनी के लिए पहले भी काम करते हुए देखा है।

Fightful की खबर के मुताबिक रोमन रेंस के भाई लांस अनोआ'ई ने WWE के साथ इस समर में ही साइन कर लिया था लेकिन चोट के चलते वह अब तक रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं। यह बात और है कि इस समय यह क्लियर नहीं हुआ है कि वह कौन सी चोट है, जिसके चलते लांस ने रिंग से दूरी बनाई हुई है। लांस, रोमन रेंस के खानदान का ही हिस्सा हैं और उन्होंने दुनियाभर की कई प्रमोशन में अपने काम का परचम लहराया हुआ है। यह और बात है कि WWE में उन्हें अपने प्रदर्शन के दौरान नुकसान हुआ था।

लांस दरअसल 27 मई 2019 को हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे। यहां उनका सामना शेन मैकमैहन से हुआ था। इस मैच में शेन ने उन्हें पलक झपकते ही चारों खाने चित कर दिया था। लांस मात्र 1 मिनट 33 सेकेंड में अपना मैच हार गए थे। अब शेन तो रेसलिंग करते हुए WWE में नजर नहीं आ रहे हैं तो लांस जब ठीक होकर फिर से रिंग में आएंगे तो यह देखना बेहद शानदार होगा कि वह NXT का हिस्सा बनाए जाते हैं या फिर उन्हें सीधे ही द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाता है।

WWE के बाहर कौन सी चैंपियनशिप जीत चुके हैं लांस अनोआ'ई?

लांस अनोआ'ई ने बैटलग्राउंड चैंपियनशिप रेसलिंग चैंपियनशिप एक बार जीती है और वह मौजूदा चैंपियन हैं। इसके साथ ही वह जूसी फ़िनाऊ के साथ मिलकर पूर्व MLW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहे हैं। लांस एक बार NWL हैवीवेट चैंपियन, ACW क्रूज़रवेट चैंपियन, ACE हैवीवेट चैंपियन, BWS हैवीवेट चैंपियन, PPW हैवीवेट चैंपियन, तथा PWX हैवीवेट चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही लांस WXW ब्लास्ट टेलीविजन चैंपियन, WXW एलीट टैग टीम चैंपियन, चार बार WXW अल्टीमेट हैवीवेट चैंपियन तथा पांच बार और मौजूदा WXW अल्टीमेट हाइब्रिड चैंपियन हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications