WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) 1 और 2 अप्रैल 2023 (भारत में 2 और 3) को कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। कंपनी शो के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट में ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के मेन इवेंट के बारे में बड़ा अपडेट दिया गया है।WrestlingNews.co की रिपोर्ट के अनुसार, अगर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक WrestleMania 39 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं, तब कंपनी ने मेन इवेंट के लिए कुछ नए प्लांस बनाए हैं। आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेट वन का शो में आना अभी तक तय नही हुआ है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व आईसी चैंपियन कोडी रोड्स नाईट 2 के मेन इवेंट में दिख सकते हैं।कंपनी के प्लान के हिसाब से WrestleMania 39 के नाईट 2 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर या कोडी रोड्स से WWE चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। यह खबर इस बात की ओर भी इशारा कर रही है कि शो के पहले दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को अलग किया जा सकता है। द रॉक और रोमन रेंस के मैच पर अभी भी संदेह नज़र आ रहा है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि WWE किस तरह रोमन रेंस की मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अलग करेगा। हालांकि, रिपोर्ट्स से यह साफ पता चल रहा है कि अगले साल तक कंपनी के दोनों टॉप ब्रैंड्स के पास एक वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी।Wrestle Ops@WrestleOpsWe are now indeed officially less than 100 days away from WrestleMania 39 goes Hollywood.The excitement is real.5321540We are now indeed officially less than 100 days away from WrestleMania 39 goes Hollywood.The excitement is real. https://t.co/yqw3rRtjZQWWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मुकाबला हो सकता हैHumble Wrestling@WrestlingHumbleRoman Reigns. Kevin Owens. Royal Rumble. What a damn love story twitter.com/WrestleOps/sta…Wrestle Ops@WrestleOpsCurrent plan for the 2023 Royal Rumble is for Roman Reigns to defend the Undisputed WWE Universal Title against Kevin Owens (WrestlingNewsCo).149067Current plan for the 2023 Royal Rumble is for Roman Reigns to defend the Undisputed WWE Universal Title against Kevin Owens (WrestlingNewsCo). https://t.co/STAxgGe2UqRoman Reigns. Kevin Owens. Royal Rumble. What a damn love story twitter.com/WrestleOps/sta…आगामी SmackDown के एपिसोड में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने ब्लडलाइन ग्रुप के मेंबर सैमी ज़ेन के साथ टीमअप करके जॉन सीना और केविन ओवेंस के खिलाफ दिखाई देंगे। कंपनी के अगले मेगा प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। बैकस्टेज खबरों की मानें, तो केविन ओवेंस अगले महीने होने वाले मेगा स्टेडियम शो में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। इसके साथ ही सैमी ज़ेन के ब्लडलाइन को धोखा देने की भी कुछ खबरें सामने आई हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।