WWE में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की पुराने अवतार में संभावित वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, खतरनाक अंदाज में आकर मचाएंगे तबाही?

..
ब्रे वायट (बाएं) और द फीण्ड (दायें)
ब्रे वायट के पुराने कैरेक्टर को WWE फैंस देखना चाहेंगे

Bray Wyatt: WWE प्रोग्रामिंग से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) के अचानक गायब हो जाने से फैंस को तगड़ा झटका लगा था। हालांकि, इसके पीछे का कोई ऑफिशियल कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन कुछ अफवाहों की मानें तो वायट चोटिल गए थे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पूर्व WWE चैंपियन की वापसी के प्लान के बारे में बताया गया है।

ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के नाम से मशहूर ब्रे वायट ने पिछले साल वापसी करने से पहले लंबे समय तक फैंस को संकेतों में उलझाए रखा था। आखिरकार Extreme Rules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE यूनिवर्स को वायट की शानदार वापसी देखने मिली थी। बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद ब्रे वायट की वापसी अभी तक फीकी ही नज़र आई है।

Fight Fans ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि Royal Rumble 2023 में फैंस के ठीक-ठाक रिएक्शन के बाद WWE द फीन्ड को वापस बुलाना चाह रहा है। हालांकि, ब्रे वायट पिछले साल हुई वापसी के बाद से अभी तक द फीन्ड के रूप में नज़र नहीं आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार,

"WWE इस बात से निराश थी कि फैंस से पिच ब्लैक मैच को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। ब्रे वायट का नया मास्क कैरेक्टर, जिसका Royal Rumble में डेब्यू हुआ था, वह उतना अच्छा नहीं था, जितना कि द फीन्ड था। मर्चेंडाइज सेल के मामले में भी फीन्ड बहुत आगे थे। इसपर चर्चा Royal Rumble के बाद जरूर हुई थीं, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। पिछले 2 महीनों से फिर से इस बारे में बातचीत हो रही है।"

WWE में कब वापसी करेंगे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन Bray Wyatt

कुछ ही महीने पहले किसी अज्ञात चोट के चलते पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट को टीवी प्रोग्रामिंग से दूर होना पड़ा था। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ईटर ऑफ वर्ल्ड्स जल्द ही WWE में वापसी करेंगे। वो इस साल होने वाले SummerSlam इवेंट में इन-रिंग एक्शन में दिख सकते हैं। उन्होंने कहा,

"ब्रे वायट SummerSlam 2023 से पहले वापस आ सकते हैं। ब्रे वायट और Uncle Howdy की स्टोरी जल्द ही फिर से शुरू हो सकती है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications