WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट चैट्टानूगा में हुआ। फैंस को यहां पर कई सारे मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी दिखी। जबकि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। जबकि विमेंस चैंपियनशिप के लिए बड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 7 मैच हुए जबकि यूएस चैंपियन जैफ हार्डी ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टीम बनाकर मैच लड़ा। चलिए एक नजर डालते है चैट्टानूगा में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर-
-टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ जिसमें ब्लजिन ब्रदर्स ने न्यू डे और उसोज को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -सिनकारा ने अपने मैच में शेल्टन बेंजामिन को हराया। -नेओमी ने लाना को हराया। -यूएस चैंपियन जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर रुसेव और एडन इंग्लिश को पराजित किया। इस मैच में जैफ हार्डी को अच्छा सपोर्ट मिला। फैंस भी जैफ के प्रदर्शन को देखते हुए काफी खुश थे। -चोट से वापसी करने वाले बिग कैस ने टाय डिलिंजर को मात दी। -विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला ने अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच शार्लेट और बेकी लिंच के खिलाफ डिफेंड किया। -इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच देखने को मिला। एजे स्टाइल्स ने ये मैच डिक्वॉलिफिकेशन से जीता क्योंकि नाकामुरा ने स्टाइल्स को एक बार फिर से लो ब्लो दिया था। हालांकि पूरे मैच में स्टाइल्स को ज्यादा पसंद किया गया।