WWE Raw रिजल्ट्स: 22 अगस्त, 2016

i balor

समरस्लैम के बाद आज की मंडे नाइट रॉ बार्कलेज सैंटर में ही हुई। फैंस का इस रॉ का इंतजार बेसब्री से था, क्योंकि वो देखना चाहते थे कि समरस्लैम के बाद रॉ में क्या होगा। रॉ की शुरुआत स्टैफनी मैकमैहन, माइक फोली और फिन बैलर ने की। फिन बैलर ने प्रोमो कर फैंस को धन्यवाद दिया। फिन बैलर को सोमवार को समरस्लैम मैच के दौरान कंधे में चोट लगी। बैलर की चोट को सर्जरी की जरुरत है और वो करीब 6 महीने तक रिंग से दूर रहेंगे। जिसकी वजह से उन्हें अपना टाइटल से हाथ धोना पड़ा और WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कम्पीटिशन का एलान किया। जिसमें कुल 4 मैच हुए और जीतने वाला स्टार अगले हफ्ते होने वाले फैटल 4 वे मैच में गया। आज की रॉ में रैसलिंग की दुनिया की एक दिग्गज टीम ने विदाई ली, जबकि एक शानदार डैब्यू देखने को मिला। मंडे नाइट रॉ के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: # सैमी जेन Vs सैथ रॉलिंस i sami WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कम्पीटिशन के पहले मैच में सैमी जेन का सामना सैथ ऱॉलिंस के साथ हुआ। इन दोनों स्टार्स के बीच हुए मैच में ज्यादातर समय सैथ रॉलिंस हावी नजर आए। मैच के दौरान रिंग पकड़कर पीछे की ओर कूदते वक्त सैमी को टखने में चोट लग गई,लेकिन सैथ ने उन पर लगातार वार किया। रिंग के कोने से सेमी ने कूदने की कोशिश की और बेहतरीन पावरबॉम्ब के बाद सैमी की चोट और खराब हो गई है। रिंग में आकर सैथ ने पैडीग्री देकर मैच जीत लिया। # केविन ओवंस Vs नेविल i ownes यूनिवर्सल चैंपियनशिप कम्पीटिशन के दूसरे मैच के लिए केविन ओवंस और नेविल आमने सामने थे। मैच की शुरुआत नेविल ने काफी अच्छे तरीके से की। चोट के बाद वापसी करने के बाद से नेविल ने अच्छे मैच लड़े हैं। इसी दौरान बैकस्टेज से क्रिस जैरिको रिंग की तरफ आने लगे, इसी दखल का फायदा उठाकर केविन ओवंस ने वापसी की कोशिश की। लेकिन नेविल ने उसके बाद मैच में दोबारा वापसी की। नेविल पर ओवन्स ने फ्रॉगस्प्लेश खेलना चाहा, पर नेविल हट गए। आखिर में केविन ओवंस ने नेविल को नैक ब्रैकर देकर मैच जीता। # बिग ई Vs ल्यूक गैलोज़ i e न्यू डे के बिग ई का सामना द क्लब के ल्यूक गैलोज के साथ हुआ। चोट की वजह से कुछ समय बाहर रहने के बाद बिग ई मैच में काफी अच्छे लग रहे थे और उन्होंने एंडरसन की अच्छे से धुनाई की। मैच के दौरान ल्यूक गैलोज़, जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन रिंग के बाहर खडे हुए थे। मैच में एंडरसन ने वापसी की, लेकिन बिग ई ने एंडरसन को पकडकर बिग इंडिंग देकर और पिन करके जीत हासिल की। # बिग कैस Vs रूसेव i big यूनिवर्सल चैंपियनशिप कम्पीटिशन के तीसरे मैच में बिग कैस का सामना रूसेव के साथ हुआ। मैच के दौरान रूसेव की कमर पर पट्टी बंधी हुई थी। रोमन रेंस के खिलाफ समरस्लैम के मैच में उन्हें चोट लग गई थी। इस मैच में बिग कैस ने लगातार रूसेव के पेट और पीठ पर वार किया। रूसेव पूरे मैच के दौरान थके और दर्द से करहाते नजर आए। आखिर में रूसेव रिंग छोडकर चले गए और रैफरी के 10 तक गिनने के बाद भी वो नहीं आए। इसी वजह से काउंट आउट के जरिए बिग कैस की जीत हुई और वो अगले हफ्ते WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। # बेली Vs डैना ब्रूक i li हमने आपको कल ही बताया था कि बेली मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकती है। आज पूर्व NXT चैंपियन बेली ने आधिकारिक रूप से रॉ में डैब्यू किया। बेली को दर्शकों से शानदार समर्थन मिला। मैच की शुरुआत से ही बेली, डैना पर हावी रही। डैना ने वापसी की थोड़ी कोशिश की, लेकिन बेली के सामने उनकी एक नहीं चली औऱ बेली ने उनकी अच्छे से धुनाई की। बेली ने अपना सिग्नेचर मूव लगाकर पिन करके मैच अपने नाम किया। डैब्यू मैच में बेली ने शानदार जीत हासिल की। # ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs लोकल रैसलर i b ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एक लोकल रैसलर जॉनी नॉक आउट के साथ हुआ। ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन इस तरह के एक तरफा मैचों में लोकल रैसलरों को मार रहे हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ और मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता। # डडली बॉय्ज का यादगार फेयरवैल i dud डडली बॉय्ज टैग टीम ने WWE से अलविदा लिया। डी वोन डडली और बबा रे डडली ने रिंग में आकर फैंस को शुक्रिया कहा। वो प्रोमो कर रहे थे, तभी द शाइनिंग स्टार्स बीच में आ गए। डडली बॉय्ज ने पहले इन्हें मारा। तभी वो टेबल रिंग में लेकर आए, पीछे से एंडरसन और गैलोज ने उन पर हमला कर दिया। गैलोज और एंडरसन ने बबा रे को पकड़कर टेबल पर मैजिक किलर दिया। # रोमन रेंस Vs क्रिस जैरिको i main मंडे नाइट रॉ का मेन इवेंट रोमन रेंस और क्रिस जैरिको के बीच हुआ। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप कम्पीटिशन के लिए दिन का आखिरी मैच था। जैरिको ने मैच की शुरुआत में ही रोमन को चांटा मार दिया है। उसके बाद रोमन रेंस ने क्रिस जैरिको की जमकर पिटाई की। लेकिन थोड़ी देर की पिटाई के बाद क्रिस जैरीको ने वापसी की लेकिन वो ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। रोमन के स्पीयर को जैरीको ने रोका, और रोमन की पटकी को जैरीको ने किकआउट किया। इस दौरान केविन ओवंस बीच में आए गए और मौके का फायदा उठाते हुए जैरिको ने रोमन रेंस को सबमिशन में जकड़ लिया, लेकिन रोमन रेंस बचने में कामयाब रहे। मैच के दौरान जैरिको ने रोमन को वॉल ऑफ जैरिको में पकड़ लिया था, रोमन रेंस ने जैसे-तैसे बच गए। आखिर में रोमन रेंस ने जैरिको को स्पीयर देकर जीत हासिल की।