Fightful की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और काफी विवादित रहे क्राउन ज्वेल इवेंट के बाद एक बार फिर WWE अपने एक स्पेशल इवेंट के लिए सउदी अरब आ रहा है। WWE और सउदी अरब जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के बीच हुई 10 साल की पार्टनरशिप की शुरुआत 13 महीने पहले WWE के एक स्पेशल इवेंट के साथ हुई थी और अब कंपनी अपना तीसरा इवेंट 3 मई को करेगी।
Flightful ने रिपोर्ट करते हुए कहा कि WWE का सउदी अरब में अगला इवेंट 3 मई से होना है। इससे पहले अप्रैल में WWE का ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और नवंबर में क्राउन ज्वेल इवेंट WWE नेटवर्क पर शुक्रवार को एयर किया गया था। सउदी अरब ने सोशल और इकोनॉमिक रिफॉर्म प्रोग्राम के तौर पर सउदी विजन 2030 की स्थापना की जिसको सपोर्ट करने के लिए WWE ने सउदी जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल की पार्टनरशिप साइन की।
इस पार्टनरशिप के मुताबिक WWE कम से कम साल में एक बार अपने इवेंट सउदी में कराएगा। पिछले साल ऐसे दो इवेंट देखने को मिले थे जिसमें पहला इवेंट ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल 27 अप्रैल 2018 को हुआ था और पहली बार 50 रैसलर्स का रंबल मुकाबला देखने को मिला था। इसके अलावा जॉन सीना बनाम ट्रिपल एच, अंडरटेकर बनाम रुसेव कास्केट मैच, रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप केज मुकाबले जैसे ड्रीम मुकाबले देखने को मिले।
दूसरा इवेंट क्राउन ज्वेल 2 नवंबर को आयोजित किया गया लेकिन इस दौरान सउदी सरकार पर पत्रकार जमाल को मारने के आरोप लग रहे थे। विवाद ज़्यादा होने के कारण लग रहा था कि इवेंट को टालना पड़ेगा लेकिन कंपनी ने इवेंट को आयोजित किया और लोगों को शॉन माइकल्स की इन-रिंग वापसी देखने को मिली जब उन्होंने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर केन और अंडरटेकर का सामना किया।
लेखक- गैरी कैसिडी, अनुवादक- शैलेश मिश्रा
Get Wrestlemania 35 News in Hindi here