WWE: WWE Raw में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) मैच हुआ, जिसके दौरान बैड बनी (Bad Bunny) रिंगसाइड पर मौजूद रहे। इस मैच में थ्योरी विजयी रहे, लेकिन फाइट खत्म होने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने रे पर अटैक कर दिया था, लेकिन बनी ने उन्हें बचाने की कोशिश की। अब बड़ी खबर सामने आई है कि बनी इस सैगमेंट के दौरान चोटिल हो गए थे।
कुछ समय बाद कोरी ग्रेव्स ने पुष्टि करते हुए बताया कि बैड बनी को कंधे में चोट आई है और साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए फैंस से माफी भी मांगी। आपको याद दिला दें कि पूर्व यूएस चैंपियन प्रीस्ट ने बैड बनी को अनाउंस टेबल पर जोरदार चोकस्लैम लगाया था और इसी मूव की लैंडिंग के कारण वो चोटिल हुए हैं।
बैड बनी, WrestleMania 39 के मैच में भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे थे, जहां उन्होंने डॉमिनिक को बेईमानी करने से रोका था। मौजूदा परिस्थितियों को देखकर स्थिति काफी हद तक साफ होने लगी है कि कंपनी Backlash 2023 में रे मिस्टीरियो और बैड बनी की टीम बनाकर उन्हें डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक के खिलाफ मैच देने का प्लान बना रही है।
#)WWE फैंस को अपनी इन-रिंग स्किल्स से प्रभावित कर चुके हैं बैड बनी
बैड बनी प्योर्टो रिको से संबंध रखने वाले एक रैपर हैं, जिन्होंने WWE में अपना पहला मैच WrestleMania 37 में लड़ा था। उस मैच में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर जॉन मॉरिसन और द मिज़ की टीम को मात दी थी। उस मैच में उन्होंने कई हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाकर फैंस को बहुत प्रभावित किया था।
बनी प्रो रेसलिंग के बहुत बड़े फैन रहे हैं और 2022 मेंस Royal Rumble मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रेसलर्स को एलिमिनेट भी किया था। Raw में इस हफ्ते बैड बनी चोटिल हो गए हैं और ये तो समय ही बताएगा कि वो कब तक ठीक हो पाएंगे और आने वाले हफ्तों में इस टैग टीम फिउड को दिलचस्प बना पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।