WWE ने अपनी वेबसाइट पर साल 2018 की पहली तिमाही के आंकड़े साझा किए। 2018 की पहली तिमाही में ही रैसलमेनिया 34 का आयोजन किया गया था। कंपनी ने रैसलमेनिया 34 के दौरान हुई कमाई समेत कई सारी चीज़ों के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि रैसलमेनिया 34 मर्सिडीज़ बैंज सुपरडूम में हुआ अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला इवेंट था। इस इवेंट की वजह से WWE को 14.1 मिलियन (1 मिलियन= 10 लाख) डॉलर की कमाई हुई। रैसलमेनिया को स्टेडियम में आकर कुल 78 हजार 133 लोगों ने देखा था। WWE नेटवर्क पर दुनिया भर के 2.12 मिलियन लोगों ने रैसलमेनिया को लाइव देखा था, जिसकी वजह से ये अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रैसलमेनिया बन गई है। इस बार के मेनिया वीकेंड के दौरान फैंस ने WWE नेटवर्क पर 25.2 मिलियन घंटों का कंटेट देखा, जोकि पिछले साल के मकाबले ज्यादा है। पिछले साल ये आंकड़ा 22.5 घंटों का था। WWE नेटवर्क के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लोगों ने करीब 13.9 मिलियन घंटों का कंटेट देखा। पिछले साल के रैसलमेनिया वीकेंड के तुलना में ये आंकड़ा 27 प्रतिशत ज्यादा रहा। 9 अप्रैल के दिन यूट्यूब पर WWE के चैनल और वीडियोज़ को 50 मिलियन व्यूज़ मिले। WWE रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान काफी सारी चीज़ें होती है। मेनिया वीकेंड के दौरान फैंस को अपने फेवरेट WWE सुपरस्टार्स के मिलने का मौका मिलता है। उस दौरान रैसलमेनिया एक्सेस, NXT टेकओवर, रैसलमेनिया, रॉ और स्मैकडाउन का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के देशों से लोग आते हैं। रैसलमेनिया अमेरिका के जिस भी शहर में आयोजित की जाती है, वहां की अर्थव्यवस्था को रैसलमेनिया होने से बहुत तगड़ा फायदा होता है। रैसलमेनिया 34 को हर लिहाज़ से कामयाब माना जा सकता है। यहांं करीब 78 हजार लोगों ने आकर शो को देखा। WWE के ओवरऑल मैच कार्ड से फैंस खुश नजर आए। फैंस को अंडरटेकर 1 साल बाद रिंग में नजर आए, रोंडा राउज़ी का धमाकेदार इन-रिंग डैब्यू हुआ।