हाल ही में आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार WWE ने रे मिस्टिरियो को वापस लौटने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वे 43 साल के हो चुके हैं और कंपनी ने उनके अनुसार ही डील तैयार की है जिससे वे ज्यादा समय तक घर में रह सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।
WWE के साथ रे मिस्टिरियो का पहला रन बहुत ही सफल था और लगभग 14 साल तक चला। 2014 में वे WWE छोड़कर अपने घर मेक्सिको लौट आए और यहां कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
रे ने हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 2014 में WWE से अलग क्यों होना पड़ा था। रे के अनुसार "जैसे जैसे आपकी उम्र बढती जाती है, आप बूढ़े होते जाते हैं। इस दौरान आप बहुत कुछ नया सीखते हैं। मेरे मामले में 30 वर्षो तक रैसलिंग से जुड़े होने के बाद उससे अलग होने के ये 4 साल काफी मायने रखते हैं।"
मिस्टिरियो के इन 4 सालों में किए गए कामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा "मैं जब कंपनी से अलग हुआ तो उस समय मैं कंपनी से अपनी शर्तों के साथ अलग हुआ था ताकि जब कभी मेरा मन हो मैं वापसी कर सकता हूं। मैंने इन चार सालों में काफी आराम किया है और अब मैं पहले से भी ज्यादा परिपक्व हूं। मैं ठीक हो गया हूं क्योंकि मुझे पूरी तरह से आराम मिल चुका है।"
2014 में जब उन्होंने WWE छोड़ा था तब कुछ विवाद की हालात निर्मित हो गयी थीं। उनका मेक्सिको में AAA का कार्यक्रम भी विवादास्पद था क्योंकि वे तब भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। उन्हें इस स्थिति से निकालने के लिए उनके फैन्स ने एक आन्दोलन शुरू किया जिसे 'फ्री रे' नाम दिया गया।
रे ने अपनी इन सभी बातों का जिक्र WWE द्वारा पोस्ट की गयी एक विडियो में किया गया है।