WWE के मौजूदा चैंपियन के रिंग गियर समेत सामान की हुई चोरी, साथी सुपरस्टार की लेनी पड़ी मदद

मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन का सामान हुआ चोरी
मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन का सामान हुआ चोरी

WWE के एक हालिया इवेंट में मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का सामना फैटल-4-वे रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच में साशा बैंक्स (Sasha Banks), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) से हुआ। मैच में फ्लेयर ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मगर मैच से पूर्व रिप्ली को अपने दोस्त और मौजूदा WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) से पैंट उधार लेनी पड़ी थी।

Ad
Ad

उसी लाइव इवेंट में प्रीस्ट ने जिंदर महल (Jinder Mahal) को हराकर अपने WWE यूएस टाइटल को रिटेन किया। प्रीस्ट इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में नए यूएस चैंपियन बने थे और अभी तक जैफ हार्डी (Jeff Hardy), शेमस (Sheamus) और सैमी जेन (Sami Zayn) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर चुके हैं।

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने क्यों पहनी डेमियन प्रीस्ट की पैंट?

Ad

फैंस शायद कभी अंदाजा नहीं लगा पाते कि रिया रिप्ली ने डेमियन प्रीस्ट की पैंट पहन कर एंट्री ली थी, मगर उन्होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है। आपको बता दें कि उनका सामान खो गया था, जिसमें उनका रिंग गीयर और WWE विमेंस टैग टीम टाइटल भी रखा हुआ था।

उन्होंने फैंस के साथ यह जानकारी इसलिए साझा की कि अगर किसी को उनका सामान मिले तो वो उसे ऑनलाइन बेचने के बजाय वापस लौटा दे। उन्होंने ये भी बताया कि शो में उन्हें अपने रिंग गियर की काफी कमी खली। प्रीस्ट और रिप्ली असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं और अभी तक WWE मेन रोस्टर में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।

प्रीस्ट मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं, दूसरी ओर रिप्ली ने निकी A.S.H के साथ टीम बनाई हुई है और मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। इससे पहले रिप्ली Raw विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं और प्रीस्ट को फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल Crown Jewel की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, लेकिन दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स को पीपीवी के कार्ड में जगह नहीं दी गई है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications