WWE: WWE ने 5 मार्च को किचनर में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn), रिकोशे (Ricochet) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs द इम्पीरियम (The Imperium) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।
इस शो में कई धमाकेदार मैच हुए और साथ ही गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप एवं शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। हालांकि अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने इस इवेंट में एक भी मैच नहीं लड़ा।
हालांकि रोमन रेंस के भाई और द ब्लडलाइन के मेंबर सोलो सिकोआ इस शो का हिस्सा थे। उनके लिए शो बिल्कुल यादगार नहीं रहा और उन्हें हार के बाद दिग्गज द्वारा टेबल पर भी पटका गया। इसके अलावा एलए नाइट ने भी शो में दो मैच लड़े, लेकिन दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।
WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों का क्या नतीजा रहा?
1- आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और रिकोशे के बीच सिंगल्स मैच हुआ। गुंथर ने इस मुकाबले में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
2- रिया रिप्ली ने राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच सिंगल्स मैच हुआ। विमेंस Royal Rumble विजेता ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
3- सैंटोस इस्कोबार ने सिंगल्स मुकाबले में एलए नाइट को हराया।
4- एलए नाइट ने शो में एक और मैच लड़ा। इस बार उनका मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
5- द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ को DQ के जरिए केविन ओवेंस के खिलाफ हार मिली। मैच के बाद ओवेंस ने सोलो सिकोआ को टेबल पर पटका।
6- रिज हॉलैंड ने सिंगल्स मैच में क्रूज़ डेल टोरो को मात दी।
7- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर vs शेना बैज़लर मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में शार्लेट ने नेचुरल सिलेक्शन हिट करते हुए जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
8- मेन इवेंट में द इम्पीरियम (गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) का सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रिकोशे, सैमी ज़ेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना हुआ। इस मैच में स्ट्रोमैन, रिकोशे और ज़ेन की जोड़ी ने जीत दर्ज की। दिग्गजों ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।