WWE: WWE ने 24 मार्च को रोकफोर्ड में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन किया, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। इस बीच रोमन रेंस के दो मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने बवाल मचाया और जबरदस्त जीत दर्ज की।
इस बीच मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने ब्लडलाइन मेंबर्स का सामना किया। शो में आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs जे उसो सिंगल्स मैच और रिया रिप्ली vs नाया जैक्स vs शेना बैज़लर के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला।
हालांकि, इसके अलावा शो में कोई और चैंपियनशिप मुकाबला देखने को नहीं मिला। कुछ मौजूदा चैंपियनशिप के लिए जरूर यह शो अच्छा नहीं रहा और उन्हें तगड़ा झटका लगा। मौजूदा विमेंस चैंपियन इयो स्काई, विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ कायरी सेन और टैग टीम चैंपियंस जजमेंट डे को अपने-अपने मैचों में हार मिली। इस आर्टिकल में लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
WWE Road to WrestleMania (24 मार्च) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) बैकी लिंच, नेओमी और बियांका ब्लेयर ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई, कायरी सेन और डकोटा काई को हराया। द मैन ने काई को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
-) सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुए मैच में ज़ेन की जीत हुई।
-) गुंथर ने जे उसो को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) द ऑसम ट्रुथ (द मिज़ और आर ट्रुथ) vs जजमेंट डे मैच का अंत बाहरी दखल की वजह से DQ के जरिए हुआ।
-) द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) और ऑसम ट्रुथ (द मिज़ और आर ट्रुथ) ने 8 मैन टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना) को हराया।
-) ओमोस और ओडिसे जॉन्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसमें पूर्व टैग टीम चैंपियन ने जीत दर्ज की।
-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली, शेना बैज़लर और नाया जैक्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। रिप्ली ने बैज़लर को पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो को मात दी।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)