WWE: WWE ने 25 मार्च को वेस्ट वैली सिटी में रोड टू रेसलमेनिया (Road to WrestleMania) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) के तीनों भाइयों को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए थे। शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप और ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा आईसी चैंपियन गुंथर और टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ शो का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। रोमन रेंस के भाई सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा बने और इसमें उनके खिलाफ ट्राइबल चीफ के WrestleMania के प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स थे। हालांकि द ब्लडलाइन के लिए यह शो बिल्कुल भी खास नहीं रहा। WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच और चेल्सी ग्रीन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ब्लेयर ने जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 2- ब्रॉन्सन रीड ने सिंगल्स मैच में जॉनी गार्गानो को मात दी। 3- ओस्का और मिया यिम ने विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई और इयो स्काई को हराया। 4- कोडी रोड्स, रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीम बनाकर द ब्लडलाइन (जिमी उसो, जे उसो और सोलो सिकोआ) का सामना किया। इस मैच में रोड्स, रिकोशे और स्ट्रोमैन की जीत हुई। रोड्स ने जे उसो को पिन करते हुए अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई। 5- द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच) का सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द इम्पीरियम (आईसी चैंपियन गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर) का सामना किया। इस मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स की जीत हुई। 6- WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर, सोन्या डेविल और लिव मॉर्गन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में जीत शार्लेट की हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। 7- मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। थ्योरी ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज को एक बार फिर हराया। Ridge Holland@RidgeWWE#Fightnight victory at #WWESaltLakeCity #brawlingbrutes36423#Fightnight victory at #WWESaltLakeCity #brawlingbrutes https://t.co/rqi6SuZS1WRufus J Dee@RufusJDeeThe Bloodline showed up and put in work tonight #WWESaltLakeCity @WWEUsos @WWESoloSikoa235The Bloodline showed up and put in work tonight #WWESaltLakeCity @WWEUsos @WWESoloSikoa https://t.co/l5yskH61wRSeth Rollins Fanpage@WWERollinsArmy_Seth Rollins stomp Austin Theory at #WWESaltLakeCity! @WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy :@RomanMoxFan2010277Seth Rollins stomp Austin Theory at #WWESaltLakeCity! 🔥@WWERollins | #SethRollins | #RollinsArmy 🎥:@RomanMoxFan2010 https://t.co/N9qCcAt3eu(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Road to WrestleMania लाइव इवेंट में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।